आम्रपाली दुबे फिल्मी दुनिया छोड़ अब सियासत की पिच पर आजमाएंगी किस्मत, सांसद निरहुआ ने बताई राज की बात…

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ में बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हो सकती हैं. भाजपा उन्‍हें गोरखपुर के आस-पास जिलों से अपना प्रत्याशी बना सकती है. उन्‍होंने कहा कि कलाकार खुद अपनी लोकसभा क्षेत्र का चयन नहीं करता.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 4:11 PM

Amrapali Dubey In Loksabha Election 2024: भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ के साथ हर कदम पर नजर आने वाली भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी 2024 में अपना भाग्य राजनीति में आजमा सकती हैं. यह संकेत भोजपुरी एक्टर और आजमगढ़ संसदीय सीट से सांसद दिनेश लाल ने स्वयं दी. हालांकि, इसके कयास तो पहले से लग रहे थे कि आम्रपाली दुबे भी निरहुआ की राह पर चलकर राजनीति में आ सकती हैं. मगर अब तक इसे लेकर कोई बयानबाजी नहीं की गई थी.

आम्रपाली दुबे कहां से लड़ेंगी चुनाव?

दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आजमगढ़ में बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हो सकती हैं. भाजपा उन्‍हें गोरखपुर के आस-पास जिलों से अपना प्रत्याशी बना सकती है. एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि कलाकार खुद अपनी लोकसभा क्षेत्र का चयन नहीं करता. पार्टी उसकी लोकप्रियता को देखने और परखने के बाद कोई निर्णय लेती है. उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं खुद नहीं जानता था कि मुझे आजमगढ़ से लड़ना है चुनाव.’

निरहुआ और आम्रपाली दुबे पहुंचे थे एक साथ

आजमगढ़ में एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का एक अजब रूप देखने को मिला. उन्होंने शूटिंग प्लेस पर ही जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया. उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी हुई थी. इसी बीच पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एक सवाल के जवाब में नामी भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के चुनावी मैदान में उतरने की बात कह दी. आम्रपाली दुबे और निरहुआ बहुत ही करीबी माने जाते हैं. हाल ही में यूपी में लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से जब निरहुआ भाजपा के टिकट पर ताल ठोंक रहे थे, तब उनकी हर रैली और जनसभा में आम्रपाली मौजूद दिखी थीं. यहां तक की जब निरहुआ ने जीत दर्ज कर ली तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए निरहुआ और आम्रपाली दुबे दोनों एक साथ पहुंचे थे.

Also Read: दिनेश लाल निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के बीच कोई कनेक्शन है? ऑनस्क्रीन सुपरहिट जोड़ी के फैंस खोज रहे जवाब

Next Article

Exit mobile version