14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट से लगातार दो दिनों तक दिल्ली के लिए कोई विमान नहीं, यात्रियों में गुस्सा

दरभंगा-दिल्ली के बीच 27 व 28 जुलाई को एक भी फ्लाइट नहीं है. इस तिथि में यहां से जाने व दिल्ली से यहां आने वाले लोगों को पटना से बुकिंग करनी पड़ रही है. बता दें कि दरभंगा से दिल्ली रूट पर सर्वाधिक यात्री आवागमन करते हैं. इस कारण इस रूट पर दो विमान सेवा का संचालन किया जाता है.

अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा-दिल्ली के बीच 27 व 28 जुलाई को एक भी फ्लाइट नहीं है. इस तिथि में यहां से जाने व दिल्ली से यहां आने वाले लोगों को पटना से बुकिंग करनी पड़ रही है. बता दें कि दरभंगा से दिल्ली रूट पर सर्वाधिक यात्री आवागमन करते हैं. इस कारण इस रूट पर दो विमान सेवा का संचालन किया जाता है.

पटना एयरपोर्ट का सहारा लेना होगा

लगातार दो दिन उड़ान सेवा नहीं होने से संबंधित लोग परेशान हैं. खासकर बीमार एवं बुजुर्ग यात्रियों को दिल्ली जाने व वहां से आने के लिए पटना एयरपोर्ट का सहारा लेना होगा. वहां से दिल्ली की फ्लाइट मिलेगी. दरभंगा-दिल्ली रूट में दो दिनों तक सेवा बंद रहने का कारण विमानन कंपनी की ओर से नहीं बताया गया है.

सोशल मीडिया पर लोग दर्ज करा रहे आपत्ति

लगातार दो दिनों तक सेवा ठप रहने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग आपत्ति व्यक्त कर रहे हैं. ट्विटर हैंडल आदि के माध्यम से लोगों का कहना है कि दरभंगा से दिल्ली जाने के लिए अधिक पैसेंजर होने के बावजूद लगातार दो दिन फ्लाइट का नहीं होना परेशानी का सबब बन गया है. संबंधित अधिकारियों को एयरलाइन से सवाल जवाब करना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके.

दरभंगा एयरपोर्ट के खिलाफ साजिश

लोगों का यहां तक कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट के खिलाफ साजिश रची जा रही है. बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा आठ नवंबर 2020 को शुरू हुई थी. इससे दरभंगा के अलावा समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी, खगड़िया, भागलपुर सहित नेपाल की तराई के लोगों को लाभ मिला.

पांच महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा

दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान सेवा प्रारंभ हुए डेढ़ साल से ऊपर हो गया है. यहां से अब तक 10 लाख से अधिक यात्री आवागमन कर चुके हैं. सबसे अधिक पैसेंजर दिल्ली रूट पर बताए गए हैं. यहां से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा है. दिल्ली, मुंबई एवं बेंगलुरु रूट पर अपेक्षाकृत अधिक यात्री होने के कारण दो-दो विमानों का आवागमन डेली होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें