ऑपरेशन बुलडोजर: नेपाली नगर मामले में सुनवाई कल, आवास बोर्ड की जमीन बेचनेवाले भूमि माफिया हुए भूमिगत

आवास बोर्ड की जमीन की खरीदबिक्री करने के मामले में संलिप्त तमाम भू-माफिया भूमिगत हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार, भू-माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होते ही उनके सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी और इन लोगों ने फिलहाल अपने- अपने घर को छोड़ दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2022 10:04 AM

पटना. आवास बोर्ड की जमीन की खरीदबिक्री करने के मामले में संलिप्त तमाम भू-माफिया भूमिगत हो गये हैं. सूत्रों के अनुसार, भू-माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होते ही उनके सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी और इन लोगों ने फिलहाल अपने- अपने घर को छोड़ दिया है. भू-माफिया सुनील सिंह व नीरज सिंह बिहार छोड़ कर फरार हो गये. प्रशासन की भू-माफियाओं की लिस्ट में ये दोनों नंबर वन पर हैं.

जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई की जायेगी

सुनील सिंह व नीरज सिंह के आपसी वर्चस्व को लेकर पूर्व में कई बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस को सुनील सिंह, नीरज सिंह के अलावा नाकट गोप, प्रमोद सिंह, अखिलेश राय, श्रीनाथ सिंह व शिवजी सिंह की भी तलाश है. इन सभी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा चुका है. डीएसपी विधि-व्यवस्था संजय कुमार ने बताया कि जांच चल रही है और आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इन पर दर्ज की गयी है प्राथमिकी

  • निराला सहकारी गृह निर्माण समिति

  • जयप्रकाश गृह निर्माण समिति

  • बजरंग सहकारी गृह निर्माण समिति

  • कपूरचंद सहकारी गृह निर्माण समिति

  • त्रिमूर्ति सहकारी गृह निर्माण समिति

  • ललित फेडरेशन

नेपाली नगर मामले में सुनवाई कल

पटना हाइकोर्ट में मंगलवार को नेपाली नगर मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के मौजूद नहीं रहने के कारण अब इस मामले में गुरुवार को सुनवाई की जायेगी.

दर्ज की गयी थी प्राथमिकी

आवास बोर्ड की अधिगृहीत जमीन पर रोक के बावजूद खरीद-बिक्री करने वाली छह गृह निर्माण समितियों के अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ राजीव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. समितियों पर आरोप है कि अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री कर इन्होंने करोड़ों रुपये कमाये हैं.

जमीन पर कब्जे के आरोप में दो गिरफ्तार

पटना के राजीव नगर थाने की पुलिस ने आवास बोर्ड की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में सहोदर भाई मनोज राय व अजय राय को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों दीघा इलाके के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version