मुंबई : पेटीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न शहरों में दिहाड़ी मजदूरों को भोजन कराने के लिए केवीएन फाउंडेशन से हाथ मिलाने की घोषणा की. कंपनी ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इसके तहत वह मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और नोएडा जैसे शहरों में रोजाना 75 हजार मजदूरों को भोजन कराएगी.
इसे भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये देने का आग्रह
पेटीएम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पांडेय ने कहा कि इस लॉकडाउन (बंद) के कारण दिहाड़ी मजदूरों की कमाई प्रभावित हुई है. हम उनकी मदद करना चाहते हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य भूखे न रहें. केवीएन फाउंडेशन के साथ भागीदारी इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है.
केवीएन फाउंडेशन ने 27 मार्च करे बेंगलुरु में ‘फीड माय सिटी’ मुहिम की शुरुआत की है. इसके तहत शुरुआत में 500 ऐसे लोगों को भोजन कराया जा रहा है, जिनकी आय लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है. फाउंडेशन का लक्ष्य अगले कुछ सप्ताह में 30 लाख लोगों को भोजन कराने का है.