भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा गांव में रविवार को एक लापता महिला का शव मिलने के बाद माहौल बिगड़ गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ लोगों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ का गुस्सा उतरा था. पुलिस वाहन समेत कुछ गाड़ियों में आग लगा दी गयी थी. वहीं माहौल पर काबू पाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी. काफी मशक्कत के बाद माहौल को नियंत्रण में किया गया था. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं इस घटना के बाद से रंगरा गांव पूरी तरह शांत था. गांव के लोग पुलिस की कार्रवाई से सहमे हैं. जबकि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बड़ी संख्या में पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वहीं हत्या मामले में आरोपित की पत्नी के बयान पर भी उपद्रव करने वालों पर केस दर्ज किया गया है. जबकि पुलिस जीप जलाने वालों व पत्थरबाजों पर भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस कार्रवाई जारी है. वहीं आरोपित और पीड़ित पक्ष के घरों पर पुलिस की तैनाती की गयी है.
VIDEO: नवगछिया के रंगरा गांव का देखिए माहौल, बवाल के बाद पुलिस की तैनाती, पसरा सन्नाटा
भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत रंगरा गांव में रविवार को एक लापता महिला का शव मिलने के बाद माहौल बिगड़ गया था. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ लोगों के घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ का गुस्सा उतरा था. पुलिस वाहन समेत कुछ गाड़ियों में आग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement