राजस्थान बोर्ड के क्लास 10वीं (राजस्थान बोर्ड १०थ रिजल्ट) का लंबे इंतजार के बाद आज रिजल्ट जारी किया जाएगा. शाम चार बजे राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा रिजल्ट जारी किया. इससे पहले, बोर्ड ने बताया कि रिजल्ट बोर्ड (rajasthan madhyamik shiksha board ajmer result) के आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय में किया जाएगा. रिजल्ट घोषणा को लेकर छात्र अभी से ही तैयारी में थे, वहीं बोर्ड ने भी इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली थी. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. आइए जानते हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट (rajasthan board 10th result 2020) से पहले 10 महत्वपूर्ण बातें…
1. राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट आज शाम चार बजे जारी किया गया. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
2. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ट्वीट कर दावा किया कि राजस्थान सभी परीक्षा आयोजित कराने वाला पहला राज्य है. डोटासरा ने कहा कि कोरोना क्राइसिस में कई बोर्ड ने एग्जाम नहीं लिए, उसके बावजूद हमने सुरक्षित तरीकों से एग्जाम कराया और अब रिजल्ट जारी किया जा रहा है.
3. बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इस साल 10वीं परीक्षा में 8 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे, जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा मिलाकर तकरीबन 20 लाख छात्र शामिल हुए थे. आज करीब 8 लाख छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया.
4. राजस्थान बोर्ड ने कोरोना के कारण रद्द किए गए 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के आखिरी दिनों में आयोजित की थी. 29 जून को सामाजिक विज्ञान का पेपर था जबकि 30 जून को गणित का पेपर था. हिंदी, इंग्लिश, थर्ड लैंग्वेज और विज्ञान की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी थीं.
5. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) हर वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है. राजस्थान में हर साल करीब 11 से 12 लाख विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा देते हैं. पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जून माह के पहले सप्ताह में जारी किया गया था. पिछले साल आरबीएसई 10वीं का परिणाम 79.85 फीसदी रहा था.
6. राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए न्यूतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना आवश्यक है. इस वर्ष भी छात्रों के लिए पासिंग क्राइटेरिया यही रखा गया है. छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक हासिल करने के साथ-साथ कुल अंक भी कम से कम इतने लाने होंगे. जिन विषयों में सैद्धांतिक और व्यावहारिक, दोनों तरह की परीक्षाएं हुई हैं, उनमें छात्रों को दोनों में पास करना होगा.
7. राजस्थान बोर्ड 10वीं की रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए अप्लाई कर सकते हैं. दसवीं के सर्टिफिकेट के बाद इंटरमिडिएट में नामांकन दाखिल लिया जा सकता है.
8. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया कि दसवीं के परिणाम को जिलेवार घोषित किया जाएगा. इससे जिले के प्रदर्शन का पता चलेगा. बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगी. जिले के आधार पर प्रदर्शन देखा जा सकता है.
9. राजस्थान बोर्ड ने बताया कि इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा. राजस्थान बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का सबसे बड़ा कारण स्क्रूटनी है. स्क्रूटनी में कई बार नंबर बढ़ जाते हैं, ऐसे में टॉपर बदल जाता है. बोर्ड इसी कारण मेरिट लिस्ट जारी नहीं करती है.
10. राजस्थान बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. 12वीं के तीनों संकाय का रिजल्ट अलग-अलग जारी किया गया था. आर्ट्स संकाय का रिजल्ट सबसे अंत में किया गया था.
वहीं रिजल्ट से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है. गहलोत ने सभी छात्रों के पास होने की कामना भी की है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra