24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Dhanu Rashifal January 2022: जनवरी माह का धनु राशिफल, घर में नन्हा मेहमान आ सकता है

Sagittarius Horoscope 2022 : धनु राशि वालों के लिए जनवरी 2022 कैसा रहेगा? ग्रहों की चाल नए वर्ष में आपके लिए क्या लेकर आ रही है, आइए जानते हैं वार्षिक राशिफल

सभी लोग जानना हैं कि नए साल का पहला महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. साल का पहला महीना मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नयी समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. इसलिए संजीत कुमार मिश्रा आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव और उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है धनु राशि की भविष्यवाणी 2022 का अनुसार.

पारिवारिक जीवन :-

माह की शुरुआत आपके परिवार के लिए अच्छी रहेगी और सभी एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. घरवालो के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का भी प्लान बन सकता है. यदि घर में किसी के विवाह को कुछ समय हुआ है तो नन्हे मेहमान के घर में आने की खुशी मिलेगी.

व्यापार व नौकरी:-

व्यापार करते है तो सावधान रहे क्योंकि इस माह बाज़ार में आपके नए शत्रु बन सकते है. उनके द्वारा आपका अहित करने का प्रयास भी किया जायेगा जिसका पता आपको बाद में चलेगा. हालाँकि ग्राहकों का आप पर विश्वास बना रहेगा और वे आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे.नौकरी करते है तो इस माह किसी नए सहकर्मी के ऊपर दिल आ सकता है और आप उनसे आकर्षित महसूस करेंगे. हालांकी आप उनसे अपने दिल की बात कह नही पाएंगे लेकिन धीरे-धीरे बात आगे बढ़ेगी. ऐसे में उत्तेजित होने से बचे और उन्हें भी पूरा समय दे.

शिक्षा व करियर :-

पढ़ाई में किसी काम को लेकर परेशान थे या कुछ समय से वह पूरा नही हो पा रहा था तो इस माह उसमे किसी मित्र की सहायता मिलेगी. प्रोजेक्ट का काम है तो वह भी पूरा होगा. कॉलेज के छात्र खेलकूद में भी रुचि लेंगे और उसमे अपना करियर बनाने का विचार करेंगे.

प्रेम जीवन :-

यदि आपके विवाह को कुछ ही समय हुआ है तो अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे. इस माह आपकी कुंडली पर चन्द्रमा की स्थिति ठीक नही हो पाने के कारण आपकी पत्नी या माँ का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. साथ ही आपकी पत्नी आपसे नाराज़ भी रह सकती है. इसलिये उनके साथ बनाए रखे और कोई ऐसा काम ना करे जो उन्हें बुरा लगे.विवाह की प्रतीक्षा में है तो इस माह मामा पक्ष की ओर से किसी अच्छे रिश्ते का सुझाव आ सकता है. हालाँकि आपकी माँ को यह कम पसंद आएगा फिर भी किसी भी निर्णय को जल्दबाजी में लेने से बचे.

स्वास्थ्य जीवन :-

हाथों में दर्द रहेगा और माह के मध्य में सर्दी-जुकाम की समस्या हो सकती है. शुरूआती समय में सुस्ती छाई रहेगी लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा. माह के तीसरे सप्ताह में किसी चीज़ को लेकर उत्साहित महसूस करेंगे और उस कारण मानसिक रूप से भी शांति का अनुभव होगा.यदि पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है तो इस माह डॉक्टर से एक बार चेकअप जरूर करवा ले अन्यथा बाद में जाकर समस्या होगी. पेट से संबंधित छोटी-मोटी समस्या होगी लेकिन वह जल्द ही ठीक भी हो जाएगी.

शुभ अंक:- 9

शुभ रंग:- श्वेत

उपाय:-

जगदम्बा जी का पूजन करे तथा दुर्गा चालिसा का पाठ करे

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें