School Reopen Latest Updates : अब खुल जाएंगे स्कूल ? ऐसे ली जाएगी प्रैक्टिकल की परीक्षा, जानें क्या है प्लान

School Reopen Latest Updates : कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल (school reopning news) अब खुलने लगे हैं. कुछ राज्यों ने तो स्कूल खोल भी दिया है जबकि कुछ राज्य इसकी तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति यदि काबू में नजर आई तो राज्यों की सहमति से 10वीं और 12वीं के छात्रों को 15 दिसंबर के बाद practical से जुड़े कार्यो के लिए स्कूल बुलाने का काम कर सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 6:47 AM

कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल अब खुलने लगे हैं. कुछ राज्यों ने तो स्कूल खोल भी दिया है जबकि कुछ राज्य इसकी तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच खबर है कि कोरोना संक्रमण की स्थिति यदि काबू में नजर आई तो राज्यों की सहमति से 10वीं और 12वीं के छात्रों को 15 दिसंबर के बाद प्रैक्टिकल से जुड़े कार्यो के लिए स्कूल बुलाने का काम कर सकता है. फिलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इसे लेकर एक प्लान तैयार किया है जिसके तहत छात्रों को छोटे-छोटे ग्रुपों में बांटा जाएगा और उन्हें बुलाया जाएगा. ऐसा करके उनसे पूरे समय प्रैक्टिकल कार्य ही कराए जाएंगे. कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल अब खुलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

बोर्ड परीक्षाएं नजदीक : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह सक्रियता ऐसे समय में दिखाई, जब बोर्ड परीक्षाएं करीब आ चुकीं हैं. अब तक छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए नहीं बुलाया गया है. ऐसी स्थिति तब है कि बोर्ड परीक्षाओं में थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए अलग-अलग अंक दिये जाने हैं. आपको बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विज्ञान विषयों में थ्योरी की परीक्षा जहां 70 अंक की ली जाती है, वहीं प्रैक्टिकल की परीक्षा 30 अंकों का लेने का काम बोर्ड करता है.

Also Read: Kisan Andolan : 40 देशों पर पड़ रहा है किसान आंदोलन का असर, कारोबारी परेशान

प्रैक्टिकल कार्य बिल्कुल भी नहीं : सूत्रों की मानें तो, केंद्रीय विद्यालयों को इस संबंध में क्षेत्रीय स्तर पर प्लान तैयार करने का आदेश दिया गया है. गौर हो कि इस साल कोरोना संकट के कारण स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई तो ऑनलाइन जारी रही, लेकिन प्रैक्टिकल कार्य बिल्कुल भी नहीं हो सका है जो चिंता का विषय बना हुआ है.

Also Read: खुद ही अपने AADHAAR CARD में बदलें पता और मोबाइल नंबर, जानें यह आसान तरीका

छात्रों की ये थी मांग : पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ चर्चा में छात्रों ने इस संबंध में बात की थी और अपनी चिंता जाहिर की थी. छात्रों ने साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को मई या जून तक टालने की मांग भी की थी. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने छात्रों की मांग पर कहा था कि परीक्षाएं तो होंगी और पहले जैसी व्यवस्था के तहत ही परीक्षा ली जाएगी. पिछले साल भी कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का काम किया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version