22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने के बाद भाजपा में संकट बढ़ा, जानें क्यों

Jyotiraditya Scindia के BJP में शामिल होने से जहां पार्टी का एक वर्ग खुश है, वहीं पार्टी के भीतर ही दूसरा वर्ग नाराज बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें से कुछ नेता Scindia के शामिल होने से नाराज हैं तो कुछ Shivraj को CM बनाने के अभियान से

भोपाल : पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से जहां पार्टी का एक वर्ग खुश है, वहीं पार्टी के भीतर ही दूसरा वर्ग नाराज बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें से कुछ नेता सिंधिया के शामिल होने से नाराज हैं तो कुछ मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज को मुख्यमंत्री बनाने के अभियान से.

ख़बरों के मुताबिक एक तबका नहीं चाहता है कि भाजपा की ओर से मध्य प्रदेश में फिर से शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनें बल्कि किसी नये नेता को यह मौका मिले क्योंकि शिवराज 13 साल तक एमपी के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

पार्टी के एक धड़े की नाराजगी को देखते हुए ही भोपाल में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में शिवराज को नेता नहीं चुना गया. कहा जा रहा है कि पार्टी के इस गुट का नेतृत्व गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा कर रहे हैं.

सिंधिया के आने से नाराज– ये सभी नेता ग्वालियर-चंबल इलाके से हैं. इन नेताओं के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी में शामिल कराने से पहले उनकी राय नहीं ली गई. वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रवक्ता ने इन ख़बरों को निराधार बताया है. एमपी भाजपा प्रवक्ता लोकेंद्र पराशर के मुताबिक पार्टी में सब कुछ ठीक है, हाईकमान जो फैसला करेगा वो सभी को मान्य होगा. पार्टी में नाराजगी जैसी कोई बात नहीं है, सब कार्यकर्ता खुश हैं.

दरअसल नाराज धड़े के सभी नेताओं की पूरी राजनीति ही सिंधिया विरोध पर अब तक टिकी रही है. इन नेताओं में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और पूर्व कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया भी शामिल हैं. हालांकि प्रभात झा ने ट्वीट कर अफवाहों को विराम देते हुए पार्टी के प्रति निष्ठा जाहिर की.

भोपाल पहुंचेंगे सिधिंया– आज यानी की गुरूवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचेंगे. जहां से वह बीजेपी कार्यालय जायेंगे. शुक्रवार को सिंधिया राज्यसभा का पर्चा दाखिल कर वापस दिल्ली लौट जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें