सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश के आदेश पर चल रही संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई अभी चल रही है. सोमवार से नौ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई होगी. शनिवार तक छह जगहों पर संपत्ति जब्त की जा चुकी है. कुल 15 प्रोपर्टी जब्त करने का अदालत का आदेश है. बची नौ में सात संपत्ति सबौर व नाथनगर में और एक प्रोपर्टी नगर निगम क्षेत्र में स्थित है.
इससे पहले प्राणवती लेन, तिलकामांझी के हनुमान पथ और खलीफाबाग-कोतवाली चौक रोड पर प्रोपर्टी जब्त की गयी है. यह संपत्ति 15 जगहों पर घर, फ्लैट, दुकान आदि हैं. इसे दो करोड़ 62 लाख 33 हजार में खरीदी गयी थी. सभी संपत्ति जगदीशपुर, नाथनगर व सबौर अंचल के विभिन्न मौजे में स्थित है.
संपत्ति जब्त करने के लिए डीएम के निर्देश पर सदर एसडीओ ने जगदीशपुर, नाथनगर व सबौर के अंचल पदाधिकारियों को बतौर दंडाधिकारी नियुक्त किया है. संपत्ति अधिग्रहित करने के बाद संबंधित थाना के थानाध्यक्ष को रिसीव कराया जायेगा. कार्रवाई सीबीआइ द्वितीय पटना के विशेष न्यायाधीश के आदेश पर की जा रही है, जिसमें अमित कुमार व रजनी प्रिया अभियुक्त हैं.
Also Read: पति जुआ में हार गया पत्नी, करवाया सामूहिक दुष्कर्म, विरोध किया तो डाल दिया तेजाब
दंडाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संपत्ति जब्त करने के साथ-साथ इंवेंट्री तैयार करेंगे. जब्ती में बतौर रिसीवर कोतवाली, इशाकचक, जोगसर, तिलकामांझी, औद्योगिक प्रक्षेत्र, सबौर व नाथनगर के थानाध्यक्ष मौजूद रहेंगे. सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan