T20 WC: भारत के खिलाफ जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम को हो रहा बड़ा फायदा, शोएब मलिक ने खोला राज
T20 world cup 2021, Pakistan vs Namibia: शोएब मलिक ने सोमवार को कहा कि भारत पर पहले ही मैच में शानदार जीत से टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की लय मिल गई.
T20 world cup 2021, Pakistan vs Namibia: टी20 वर्ल्ड में लगातार तीन मैच जीतकर पाकिस्ता टीम के हौसले बुंलद हैं. भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया. वहीं आज पाकिस्तान टीम का मुकाबला नामीबिया (Namibia) के खिलाफ है, जिसे जीत कर पाक टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी. टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में भारत को 10 विकेट से मात देकर पाकिस्तान टीम अपने इरादे जता दिए हैं. इसी बीच पाक टीम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक शोएब मलिक ने भारत पर मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शोएब मलिक ने सोमवार को कहा कि भारत पर पहले ही मैच में शानदार जीत से टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की लय मिल गई. मलिक ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो जब टूर्नामेंट की शुरूआत बड़ी टीम के खिलाफ हो और आप वह मैच जीत जाए तो ड्रेसिंग रूम में सब कुछ अच्छा हो जाता है. पाक बल्लेबाज ने आगे कहा कि पहले ही मैच में हमें लय भी मिल गई. पहले मैच में हर टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके लय हासिल करने के इरादे से ही उतरती है.
Also Read: धोनी ने कहा-मुझपर पैसा बर्बाद मत करो, CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने खोला राज
बता दें कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आज नामीबिया से भिड़ेगी. एक तरफ अपने तीनों मैच जीत कर आयी पाक टीम के हौसले आसमान पर हैं तो वहीं दूसरी तरफ नामीबिया के लिए ये मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी. नामीबिया ने टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड को हरा अपना एक मुकाबला जीता है और सबसे बड़ा बात ये है कि वह ग्रुप-2 में भारत से उपर है. नामीबिया सुपर 12 में जगह बनाकर पहले ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है पर यह टीम किसी के भी खिला उलटफेर कर सकती है. पाकिस्तान और नामीबिया के बीच मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा.