जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र के गठन की कवायद फिर से शुरू
जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र के गठन की कवायद फिर से शुरू
रांची : जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र बनाने की कवायद एक बार फिर से शुरू की गयी है. जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र की सीमा तय करने के लिए राज्य सरकार ने खाका तैयार किया है. वर्तमान जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को ही औद्योगिक क्षेत्र घोषित किया जा सकता है. जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र गठित करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जायेगी.
कमेटी में टाटा स्टील के प्रतिनिधि समेत कुछ अन्य लोगों को भी शामिल किया जायेगा. यह समिति ही औद्योगिक क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के लिए जिम्मेवार बनायी जायेगी.
वर्ष 2012 से ही किया जा रहा है प्रयासजमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र के गठन की कोशिश राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012 से ही की जा रही है.
post by : Pritish Sahay