मॉनसून सत्र का तीसरा दिन: विपक्ष का महंगाई-बेरोजगारी-बदसलूकी के खिलाफ प्रदर्शन जारी

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. लेकिन, विपक्ष के तवर में कोई कमी नहीं आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 12:28 PM

पटना. विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरा दिन भी विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. विपक्ष ने बालू के अवैध खनन, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की बिगड़ी स्थिति, महंगाई, बेरोजगारी और 23 मार्च को विधायकों के साथ मारपीट मामले को लेकर बुधवार को भी प्रदर्शन किया.

विरोध प्रदर्शन करने से पहले राजद के ललित यादव और कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा विधानसभा अध्यक्ष से उनके कक्ष में बातचीत करने पहुंचे. इस बैठक में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और माले के विधायक भी शामिल हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि विपक्षी नेताओं के साथ बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से सदन की कार्यवाही में भाग लेने का आग्रह किया है. विधानसभा अध्यक्ष से बातचीत करने जाने से पहले ललित यादव ने कहा कि यदि हमारी बातें सुनी नहीं जाएंगी तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे. विधान सभा सत्र का वॉक आउट करते रहेंगे. बताते चलें कि विपक्ष ने सदन के बहिष्कार का ऐलान कर रखा है. इधर,

Next Article

Exit mobile version