बिहार में कोरोना से दो की मौत, पटना जिले में मिले 118 नये मरीज, 83 मरीजों ने दी कोरोना को मात
राज्य में 24 घंटे के दौरान 363 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इस दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. सबसे अधिक पटना जिले में 118 नये पाॅजिटिव मिले हैं, जबकि 83 मरीजों ने कोरोना को मात दी.
पटना. राज्य में 24 घंटे के दौरान 363 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इस दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हो गयी है. सबसे अधिक पटना जिले में 118 नये पाॅजिटिव मिले हैं, जबकि 83 मरीजों ने कोरोना को मात दी. एक्टिव मरीजों की संख्या राज्य में 1743 और पटना में 693 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 23 हजार 691 सैंपलों की जांच की गयी. बारिश नहीं होने के कारण मामले में कमी देखने की बात कही जा रही है.
पटना में सबसे अधिक 13 नये मरीज
पटना में सबसे अधिक 13 नये मरीज खाजपुरा इलाके के हैं. इसके अलावा कंकड़बाग में तीन, नेहरू नगर, दानापुर, महेंद्रू व न्यू बाइपास में दो-दो और राजीव नगर, नागेश्वर कॉलोनी व राजेंद्रनगर में एक-एक नये केस मिले हैं. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस , एनएमसीएच, पटना एम्स और चार प्राइवेट अस्पतालों में 24 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं.
मधुबनी में एक नया संक्रमित पाया गया
पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 22, भागलपुर व सुपौल में 20-20, नालंदा में 17, मुंगेर में 14, किशनगंज में 12, जहानाबाद में 10, अररिया, वैशाली व गया में नौ-नौ, खगड़िया, सीतामढ़ी व सारण में आठ-आठ, औरंगाबाद व बांका में सात-सात, अरवल व कैमूर में छह-छह, मधेपुरा,बेगूसराय व जमुई में पांच-पांच, कटिहार व लखीसराय में चार-चार, पूर्वी चंपारण व शेखपुरा में तीन-तीन, भोजपुर, नवादा, समस्तीपुर, सीवान और पश्चिम चंपारण में दो-दो और मधुबनी में एक नया संक्रमित पाया गया.
सीएम के स्वस्थ होने के लिए ठाकुरबारी में हुआ सुंदरकांड पाठ
पटना. गर्दनीबाग ठाकुरबारी में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य लाभ के लिए सुंदरकांड का पाठ कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मुख्य पुजारी सत्य प्रकाश पांडेय ने 21 बार सुंदरकांड पाठ का संकल्प लिया और उनके साथ भक्तों ने ढोल-मंजीरे व झाल के साथ सुंदरकांड का पाठकर महावीर जी से मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सत्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि नीतीश कुमार का यहां से गहरा लगाव रहा है और वह हर साल नवरात्र व चित्रगुप्त पूजा में यहां पूजा-पाठ करते हैं.