पटना. कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ पटना जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है.
सबसे पहले हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर खतरे वाले लोगों को टीका लगना है. इस बीच पीएमसीएच में डॉक्टरों को तीन दिन बाद फिर से दोबारा टीका लेने के लिए कोविन एप से गलत मैसेज भेज दिये गये.
मैसेज देखते ही डॉक्टरों के बीच हड़कंप मच गया. हकीकत पता करने के लिए करीब दो दर्जन डॉक्टर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गये. जहां गलत मैसेज की बात कही गयी.
डॉक्टरों के मुताबिक 18 जनवरी को पीएमसीएच में 100 डॉक्टरों को टीका लगाना था. इसमें 77 डॉक्टरों को टीका लगाया गया.
टीका लगाने के बाद नियमानुसार 28 वें दिन दोबारा टीका लगाने के लिए बुलाया जाना है. लेकिन तीन दिन के अंदर दोबारा से वैक्सीन लगाने की खबर सुन डॉक्टरों के बीच चर्चा का माहौल बन गया.
वैक्सीन लेने वाले डॉक्टर एक दूसरे से फोन पर बात कर मामले की सही जानकारी लेने लगे. दोपहर 12:30 बजे आधा दर्जन डॉक्टर सेंटर पर पहुंचे. जिसके बाद उनकी समस्या का समाधान किया गया.
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि कोविन एेप की तकनीकी खराबी से वैक्सीन लेने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को गलत मैसेज चला गया.
Posted by Ashish Jha