Jharkhand News: डायन बिसाही के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, शव बरामद, आरोपी फरार
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना के एसआई अरुण कुमार ने बताया कि पिछले सात दिसंबर से ही पागे सरदार उर्फ गुरुवारी सरदार गुम थी. परिजनों ने डायन-बिसाही में बुजुर्ग की हत्या का मामला दर्ज कराया है.
Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले की कुचाई पुलिस ने बड़ासेगोई के बाड़ेगुटू से एक वृद्ध महिला का सिर कटा शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया है. शव की पहचान कुचाई थाना के सुराबेड़ा गांव निवासी सोमा सरदार की पत्नी पागे सरदार उर्फ गुरुवारी सरदार (70) के रूप में की गयी है. मृत महिला के पुत्र डोमन सरदार ने शव की शिनाख्त की. परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर डायन बिसाही के संदेह में हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. इधर, हत्या का आरोपी फरार है.
जानकारी के अनुसार सुराबेड़ा से करीब 15 किमी दूर बाड़ेगुटू में मृत महिला का सिर कटा शव मिला है. कुछ दूरी पर मृतका का सिर एक पेड़ पर मिला था. मृतका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इस हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. कुचाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरायकेला में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपा दिया.
कुचाई थाना के एसआई अरुण कुमार ने बताया कि पिछले सात दिसंबर से ही पागे सरदार उर्फ गुरुवारी सरदार गुम थी. इस मामले में मृत महिला के पति सोमा सरदार ने गांव के ही एक युवक पर डायन के संदेह में अपनी पत्नी पागे सरदार उर्फ गुरुवारी सरदार की हत्या करने का संदेह व्यक्त करते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस आरोपी युवक की खोज में जब उसके घर पहुंची, तो आरोपी घर से फरार था.
Also Read: Jharkhand News: नहीं रहे आजसू पार्टी के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, झारखंड आंदोलन से था ये कनेक्शन
रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश