आरा. प्रथम दिन आरा-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार की सुबह पांच बजे टाटानगर के लिए रवाना हुई, जो शाम 5:15 में टाटानगर पहुंचेगी. हालांकि पहले दिन होने के चलते ट्रेन में ज्यादा भीड़ नहीं थी. ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों के बीच काफी खुशी देखी गयी. आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने सोमवार की शाम 8:36 बजे आरा जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर दानापुर डीआरएम जयंती चौधरी की उपस्थिति में समारोहपूर्वक ट्रेन का लोकार्पण किया था. यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सुबह 8:15 बजे खुलेगी और आरा रात्रि 8:35 पर पहुंचेगी और आरा से यह ट्रेन सुबह 5:00 खुलेगी और टाटानगर शाम 5:15 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन दानापुर और बिहटा में भी रूकेगी. इस ट्रेन की शुरुआत होने से भोजपुर सहित आसपास जिलों छपरा, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, कैमूर के यात्रियों को काफी सुविधा हुई है. इसके अलावा बिहटा, दानापुर, पटना, मोकामा, झाझा, आसनसोल आदि जगहों में जाने के लिए आरा के यात्रियों के लिए काफी सुगम हो जायेगा. वहीं, सुबह में पटना में कोचिंग करनेवाले या नौकरी-रोजगार धंधा करनेवाले लोगों को काफी फायदा होगा. चूंकि यह ट्रेन आरा से ही खुलेगी और सीट आदि की कोई झमेला नहीं होगी. इससे आरा वासियों को काफी लाभ होगा.
Video: आरा-टाटानगर एक्सप्रेस के शुभारंभ से यात्रियों में खुशी, जानें टाइमिंग
आरा-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने से भोजपुर सहित आसपास जिलों छपरा, सीवान, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, कैमूर के यात्रियों को काफी सुविधा हुई है. इसके अलावा बिहटा, दानापुर, पटना, मोकामा, झाझा, आसनसोल आदि जगहों में जाने के लिए आरा के यात्रियों के लिए काफी सुगम हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement