जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा पर हैं. इस दौरान आज शुक्रवार को वो अरवल जिला पहुंचे. कुर्था के प्रखंड मुख्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मुख्यालय गेट पर ही जदयू के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा के सामने ही जमकर लात घूंसे चले.
उपेंद्र कुशवाहा ने आज अरवल में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वो प्रखंड मुख्यालय के द्वार से जब निकलने लगे तो अचानक गेट पर ही जदयू के कुछ कार्यकर्ता आपस में लड़ने लगे. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने आपस में जमकर लात घूंसा चलाया.
जानकारी के अनुसार जदयू जिला अध्यक्ष मंजू कुशवाहा द्वारा बीते दिनों किसी कार्यक्रम के दौरान अभद्रता की गई थी. जिसको लेकर कुछ समर्थक जदयू जिला अध्यक्ष मंजू कुशवाहा के प्रति नाराजगी प्रकट कर रहे थे. जिसके बाद इस विरोध को रोकने आये कुछ समर्थकों से इनकी भिड़ंत हो गयी. सारी घटना उपेंद्र कुशवाहा के आंखों के सामने ही हुआ.
अरवल में उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत के दौरान आपस में भिड़े जदयू कार्यकर्ता.जमकर चले लात-घूंसे.@UpendraKushJDU @Jduonline @NitishKumar pic.twitter.com/matY4AFSt9
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 20, 2021
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. वे बिहार यात्रा के दौरान गुरुवार को औरंगाबाद में थे. जहां उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वो गांव में गरीबों के घर जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों के उत्थान के लिए रात-दिन लगे हैं. विकास के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत की. योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है या नहीं, यही हाल जानने के लिए बिहार यात्रा की शुरुआत की गयी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan