14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरवल में पिकअप वैन और हाइवा की भीषण टक्कर, छठ करने औरंगाबाद जा रही दो महिलाओं की मौत

भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के लोग पिकअप गाड़ी पर सवार होकर औरंगाबाद जिले के देव सूर्यमंदिर में छठ पूजा करने जा रहे थे. वहां पर दुबोली गांव निवासी विकास कुमार का मन्नत उतारना था. इसी दौरान रास्ते में पिकअप वैन हादसे का शिकार हो गयी.

अरवल के शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के सूबेदार बिगहा गांव के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां सड़क किनारे खड़े हाइवा में एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवतियों की मौत हो गयी. वहीं, एक बच्ची व एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पिकअप वैन में सवार लोग छठ पूजा करने के लिए निकले थे.

हादसे में दो लोगों की मौत

हादसे में मृत लोगों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हेला गांव निवासी रूपा कुमारी (20 वर्ष) और कोईलवर थाना क्षेत्र के मटियारा गांव निवासी रानी कुमारी (19 वर्ष) शामिल हैं. वहीं, दुबौली गांव निवासी मनोज कुमार शाह (26 वर्ष) और किरण कुमारी (12 वर्ष ) गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल अरवल में कराया जा रहा है.

देव सूर्यमंदिर में छठ पूजा करने जा रहे थे सभी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के लोग पिकअप गाड़ी पर सवार होकर औरंगाबाद जिले के देव सूर्यमंदिर में छठ पूजा करने जा रहे थे. वहां पर दुबोली गांव निवासी विकास कुमार का मन्नत उतारना था. एक ही पिकअप वैन पर परिजन व रिश्तेदार सभी सवार थे. इसी दौरान सूबेदार बिगहा गांव के समीप चालक ने गाड़ी का संतुलन खो दिया, जिससे पिकअप सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराकर पलट गयी.

Also Read: बिहार में फर्जी डिग्री पर शिक्षकों की बहाली का मामला, 77 शिक्षकों ने अब तक नहीं दिया फोल्डर

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

इस सड़क हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. हादसे की जानकारी मिलते ही शहरतेलपा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां दो युवतियों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, दो घायलों का फिलहाल इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें