देश के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर अरवल में मंगलवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य सत्कार में वन एवं पर्यवारण मंत्री ने गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और सभी से राज्य तथा जिले में बेहतर काम करने की अपील की.
तेज प्रताप यादव ने जिले के उन लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जिन्होंने अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया.
मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस दौरान पौधारोपन भी किया.
अरवल के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में माननीय विधायक, स्वतंत्रता सेनानी, पुलिस पदाधिकारीगण, जिला पदाधिकारी एवम अन्य लोग भी उपस्थित रहे
वहीं जिले के समाहरणालय में डीएम वर्षा सिंह ने झंडोत्तोलन किया जबकि पुलिस लाइन में अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने झंडोत्तोलन किया
अरवल के गांधी मैदान में इंडोतोलन करते वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव
मंत्री तेज प्रताप यादव ने इस दौरान गांधी मैदान का चक्कर भी लगाया. उन्होंने जीप में सवार होकर मैदान का निरीक्षण किया.
गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम के परेड की सलामी भी तेज प्रताप यादव ने ली. परेड में जिला पुलिस बल के अलावा होमगार्ड, भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेट शामिल थे.