बिहार के अरवल जिले के कलेर बाजार में शनिवार को पुलिस की डर से एक ट्रक खलासी की मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हो गयी. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि खलासी की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि पुलिस की पिटाई से हुई है. इसके बाद परिजनों ने आक्रोशित होते हुए कलेर स्थित एनएच 139 को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से चरमरा गयी.
एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस कर रही थी ट्रक का पीछा
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कलेर थाना क्षेत्र के आगानूर के पास एक गिट्टी लदे ट्रक ने एक अज्ञात वाहन को धक्का मार दिया जिसकी सूचना किसी ने कलेर थाने को दी. सूचना के बाद कलेर थाना ने इस ट्रक को रुकवाना चाहा लेकिन भयवश वह ट्रक रुका नहीं बल्कि और तेजी से भागने लगा. इस स्थिति में पुलिस ट्रक का पीछा करने लगी और पीछा करते-करते कलेर बाजार में ट्रक को पकड़ लिया. इस दरम्यान कलेर बाजार में मौजूद लोग भी वहां मौके पर आ गये.
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
पुलिस से अपने आप को घिरा देख ट्रक ड्राइवर व खलासी भागने लगे. ट्रक ड्राइवर तो मौके से भागने में सफल हो गया. वहीं खलासी भाग कर कलेर स्थित एक मार्केट में छुप गया, जहां खदेड़ते हुए पुलिस और कुछ पब्लिक पहुंची तब वहां पुलिस देखती है कि खलासी के शरीर से पूरा पसीना निकल रहा है और वह बेहोश पड़ा हुआ है. खलासी को बेहोश देख पुलिस उसे फौरन ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर लेकर आई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डाल्टेनगंज से गिट्टी लेकर छपरा जा रहा था ट्रक
बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल ट्रक छपरा से डाल्टेनगंज गिट्टी लाने गया था और वह गिट्टी लादकर पुनः छपरा जा रहा था कि रास्ते में इस तरह की घटना घट गयी. ट्रक खलासी की पहचान गोविंद राय उम्र 18 वर्ष पिता संजीव राय ग्राम जेटुआ थाना मुफस्सिल जिला छपरा के रूप में की गयी है.
परिजनों ने शव के साथ एनएच 139 किया जाम
ट्रक के खलासी की मौत को लेकर मामला काफी गर्म रहा. खलासी गोविंद राय की मृत्यु की सूचना पाकर करीब नौ बजे सुबह उनके परिजन कलेर पहुंच गये. उनके द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मृत शव को ले जाकर एनएच 139 पर रखकर आवागमन बाधित कर दिया गया. इस दरम्यान परिजन टायर जलाकर आक्रोश का इजहार कर रहे थे एवं मृतक खलासी गोविंद राय की मृत्यु के लिए पुलिस को जिम्मेवार ठहरा रहे थे.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
परिजनों का आरोप था कि मृतक खलासी की हत्या पुलिस की पिटाई से हुई है और इस कांड में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. परिजनों द्वारा करीब चार घंटे तक एनएच 139 को जाम कर दिया गया था जिससे सड़क के दोनों किनारे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. ऐसी स्थिति में सफर करने वाले लोग काफी परेशान दिखे.
डीएसपी के आश्वासन के बाद आक्रोशितों हुए शांत
खलासी की मृत्यु के बाद आक्रोशितों का आक्रोश चरम पर था. उनके द्वारा चार घंटे तक एनएच 139 को जाम कर दिया गया. इस दरम्यान जो भी अधिकारी इनको समझाने के लिए आगे आ रहे थे, उन्हें काफी फजीहत उठानी पड़ी. आक्रोशित किसी की भी सुनने की स्थिति में नहीं थे. इसी दौरान डीएसपी राजीव रंजन मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को शांत कराया. उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि निश्चित तौर पर आरोपित की जांच की जायेगी. अगर पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा.
पीड़ितों को मिलेगा सही न्याय : एसपी
ट्रक खलासी की हुई मौत पर एसपी मो कासिम काफी गंभीर दिखे. उन्होंने बताया कि पहले बोर्ड ऑफ कमेटी के माध्यम से मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी. इसके बाद भी खलासी की मौत की स्वतंत्र जांच कराई जाएगी और अगर इसमें पुलिस की संलिप्तता सामने आएगी तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस के खिलाफ एक आवेदन दिया गया है जिस पर जांच चल रही है. जांच में जो सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: इंडिगो की फ्लाइट में इंजीनियर ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, पटना एयरपोर्ट पर पुलिस ने किया गिरफ्तार