14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुब्रत मंडल का करीबी अब्दुल करीम खान पहुंचा सीबीआई कार्यालय, गौ तस्करी मामले में पूछताछ हुई शुरु

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले को लेकर सीबीआई की कार्रवाई जारी है . सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के निकट जिला परिषद के पूर्व कर्माध्यक्ष अब्दुल करीम खान को गौ तस्करी मामले में तलब किया था. आज सुबह करीम खान से पूछताछ शुरु हो गई है.

भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने किया दावा, CAA लागू करने की प्रक्रिया से अछूता नहीं रहेगा बंगाल

पश्चिम बंगाल में गौ तस्करी मामले को लेकर सीबीआई (CBI) की कार्रवाई जारी है . सीबीआई ने गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) के करीबी जिला परिषद के पूर्व कर्माध्यक्ष अब्दुल करीम खान को गौ तस्करी मामले में तलब किया था. आज सुबह करीम खान कोलकाता स्थित निजाम पैलेस में सीबीआई कार्यलय पहुंच गये है जहां उनसे पूछताछ शुरु हो गई है. बताया जा रहा है कि गौ तस्करी मामले में उनसे पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि करीम खान को 18 अक्तूबर को बोलपुर शांति निकेतन स्थित रतन कूठी के अस्थाई कैंप में भी सीबीआई ने पूछताछ की थी .

Also Read: भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने किया दावा, CAA लागू करने की प्रक्रिया से अछूता नहीं रहेगा बंगाल
करीम खान की संपत्ति में हुए इजाफा को लेकर सीबीआई करेगी पूछताछ

अब्दुल करीम खान नानूर के रहने वाले और बीरभूम जिला परिषद के पूर्व कर्माध्यक्ष थे. उन्हें तृणमूल के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के करीबी दोस्त के तौर पर जाना जाता है. गौ तस्करी मामले में अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार करने से पहले सीबीआई ने करीम खान के घर पर 5 घंटे की पूछताछ की थी . अब्दुल करीम खान अपने समस्त बैंक खाता दस्तावेजों के साथ निजाम पैलेस के स्थित सीबीआई कार्यालय में पहुंचेंगे . बता दें कि पिछले कुछ सालों में करीम खान ने अपनी संपत्ति में कई गुना इजाफा किया है. बोलपुर में उनका 4 करोड़ का घर सीबीआई के रडार पर है. यहां तक ​​कि चुनाव बाद हुई हिंसा के मामले में भी उन्हें आरोपी बनाया गया है. सीबीआई भी उस मामले की जांच कर रही है.

सीबीआई को अनुब्रत मंडल के गांव वाले घर नानूर में भी संपत्ति का ब्योरा मिला

मिली जानकारी के अनुसार अनुब्रत मंडल के ग्राम गृह नानूर में भी कई संपत्तियों के निशान मिले थे. उन संपत्तियों के बारे में दस्तावेज लेने के लिए नानूर उप रजिस्ट्री कार्यालय के एक अधिकारी को रतनकुठी बुलाया गया था. उन्होंने सीबीआई अधिकारियों को कई दस्तावेज सौंपे है. सीबीआई अधिकारियों ने आशुतोष मुखर्जी नाम के एक शिक्षक को भी तलब किया. उन्होंने अपनी एक जमीन अनुब्रत मंडल के एक करीबी सहयोगी को बेच दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारी इस बात की जानकारी लेना चाहते हैं कि उन्होंने जमीन को कितने पैसे में बेचा और पैसे का लेन-देन नकद में हुआ या बैंक के जरिए ?

Also Read: अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या दिल्ली ईडी ऑफिस पहुंची, पशु तस्करी मामले होगी पूछताछ

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें