पश्चिम बंगाल के आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा तथा उनके साथ आई मंडल रेल प्रबंधक के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने शुक्रवार को पानागढ़ रेलवे स्टेशन समेत रेलवे से जुड़े इलाके का निरीक्षण किया. इस दिन 102 नंबर रेल गेट फाटक से लेकर 103 नंबर रेल गेट फाटक के बीच मौजूद रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा में मौजूद रास्ते को लेकर निरीक्षण किया. वही यहां मौजूद छोटे कैनल पर सरोवर और पार्क को लेकर भी निरीक्षण किया . मुख्य रूप से उत्तर दिशा में मौजूद रास्ते को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा किए गए डिमांड को लेकर मौके पर मौजूद बर्दवान सदर भाजपा पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने रास्ते को लेकर डीआरएम से बातचीत की. दुर्गापुर बर्दवान भाजपा सांसद का हवाला देते हुए उक्त रास्ते को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. इस दौरान डीआरएम ने स्वय भी उक्त रास्ते का निरीक्षण किया तथा आश्वाशन दिया है की विषय वस्तु को लेकर बातचीत की जायेगी.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : खड़दह के फ्लैट से 32 लाख रुपये बैरकपुर कमिश्नरेट ने किया बरामद
रास्ते में मौजूद रेलवे भूमि पर बने अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इसके साथ ही डीआरएम ने रेलवे तालाब तथा उत्तर दिशा में एक और रेल लाइन के निर्माण होने की भी संभावना जताई. इसके साथ ही प्लेटफार्म पर निर्माणाधीन एक और फुट ओवर ब्रिज का भी जायजा लिया. इस बीच रेलवे अधिकारियों के साथ डीआरएम ने एक बैठक की . टिकट काउंटर तक न्यू स्टेशन रोड को जोड़ने को लेकर भी चर्चा किया गया. इसके साथ ही दूर दराज के कई ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर भी स्थानीय लोगों तथा भाजपा नेता ने डीआरएम को अवगत कराया गया. मौके पर पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक आरएस सिंह,अमरजीत समेत पानागढ़ रेलवे स्टेशन के मैनेजर मनोज कुमार, आई डब्लू तथा पीडब्लू अधिकारी भी मौजूद थे.
Also Read: West Bengal : पानागढ़ की जनता के लिये पांच परियोजनाओं का किया गया उद्घाटन
पानागढ़ में तीसरी लूप लाइन के निर्माण के चल रहे इंजीनियरिंग कार्यों की समीक्षा की और मैट्रिक्स फर्टिलाइजर लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही के लिए तथा पानागढ़ स्टेशन पर मैटिक्स फर्टिलाइजर लिमिटेड से लोडेड/खाली रेकों की सुचारू आवाजाही एवं अनुकूल परिचालन सुविधा प्रदान करने के लिए सुचारू रूप से कार्य को लेकर बातचीत की. इसके साथ ही पानागढ़ मिलिट्री साइडिंग और वहॉं से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए सैन्य कमान कार्यालय (एमसीओ) पानागढ़ बेस के कर्नल प्रेम किशोर के साथ भी बैठक की.श्री शर्मा ने आसनसोल मंडल के पानागढ़ स्टेशन का भी निरीक्षण किया और पानागढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई सुधार लाने पर जोर दिया .
Also Read: आसनसोल भगदड़ कांड : भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान को पुलिस ने राजबांध से लिया हिरासत में
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़