West Bengal: पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे डिवीजन के तहत पानागढ़ रेलवे कॉलोनी में बड़ा हादशा हो गया है. जहां पर स्लैब लोडिंग के समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर मोहम्मद बारीक बुरी तरह से घायल हो गया. मोहम्मद बारीक बिहार के किशनगंज का रहने वाला है. आनन-फानन में मोहम्मद बारीक को स्लैब के नीचे से निकालकर उसे राज बांध स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार स्थानीय ठेकेदार तथा कंस्ट्रक्शन कंपनी को सेफ्टी को लेकर तथा रास्ते की बेहाल अवस्था को लेकर सचेत किया गया था. लेकिन ना तो ठेका कंपनी और ना ही स्थानीय रेल प्रशासन की ओर से कोई ध्यान दिया गया.
Also Read: ईडी ने माणिक भट्टाचार्य के करीबी तापस मंडल को 2 नवबंर को फिर किया तलब, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर पूछताछ
स्थानीय लोगों का कहना है कि झारखंड के ठेकेदार संजय उपाध्याय की कंपनी को रेलवे द्वारा उक्त कार्य सौंपा गया है. जब से यहां पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है . सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. आज भी जो घटना घटी है, इस दौरान मजदूर के सर पर कोई हेलमेट नहीं था और ना ही सेफ्टी नॉर्म्स मुहैया कराया गया था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि साफ तौर पर ठेकेदार सेफ्टी नियमों को नहीं मान रहे थे. इसके साथ ही स्थानीय तौर पर जहां लोडिंग का काम चल रहा था वहां की सड़क भी बुरी तरह से बेहाल है. कई बार लोगों ने सड़क मरम्मत की बात कही थी लेकिन ठेकेदार ने इसे अनसुना कर दिया था.
Also Read: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गैस सिलिंडर में ब्लास्ट, 11 लोग जिंदा जले, 5 की हालत गंभीर
पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी पीके दास ने कहा कि उक्त ठेकेदार कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा को लेकर कागजात अथवा मजदूरों की लिस्ट जमा नहीं किया गया था. कई बार इस से लेकर कहा गया था लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का कोई कागजात हमें जमा नहीं किया और ना ही सेफ्टी को लेकर कभी कोई ध्यान दिया है. घटना को लेकर सीनियर डीएन आसनसोल सचिन से बात करने पर उन्होंने कहा कि सेफ्टी की बात सबसे पहले की जाती है. लेकिन आज जो घटना घटी है उस दौरान काम करने वाले मजदूरों के पास कोई सेफ्टी का सामान मुहैया नहीं कराया गया था. आसनसोल मंडल रेलवे सुरक्षा आयुक्त राहुल राज का कहना है कि यह सेफ्टी डिपार्टमेंट तथा इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से संबंधित मामला है. इस मामले को लेकर पानागढ़ आरपीएफ की ओर से जांच के लिए एक टीम को घटना स्थल पर भेजा गया हैं .
Also Read: पश्चिम बंगाल में हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार, बीरभूम पुलिस को छापामारी अभियान में मिली सफलता
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, आसनसोल