13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम : डिलीवरी ब्वाॅय बना फर्जी डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी के रहने वाले एक फर्जी चिकित्सक देव बर्मन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के असली डॉक्टर शुभदीप बनर्जी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की थी.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नलहाटी के रहने वाले एक फर्जी चिकित्सक देव बर्मन को मालदा खुफिया विभाग की पुलिस और साइबर क्राइम पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मंगलवार को मालदा के चेंबर से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है की स्वयं को एमबीबीएस डॉक्टर बताकर देव बर्मन मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के न्यूरो स्पेशलिस्ट चिकित्सक शुभजीत बनर्जी के नाम से फर्जी चिकित्सक बनकर प्रैक्टिस कर रहा था.मालदा के कई मरीज और उनके परिजन इस फर्जी डॉक्टर के इलाज का शिकार हो चुके हैं.

Also Read: पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में फिर हुई मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री, भाजपा के लिए करेंगे प्रचार-प्रसार
डिलीवरी ब्वाॅय  बन बैठा था डाॅक्टर

फर्जी डॉक्टर के लोगों के सामने पकड़े जाने से मरीज और उनके परिजन सकते में आ गए. इतने लंबे समय तक अधिकांश रोगी और उनके परिवार वालों ने डिलीवरी ब्वाॅय द्वारा दी गई दवाओं का सेवन किया . उन्हें अब शरीर के दुष्प्रभाव का भय सताने लगा है.पुलिस सूत्रों के मुताबिक असली डॉक्टर डॉ. शुभदीप बनर्जी हैं. वह मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में न्यूरो स्पेशलिस्ट हैं. मालदा में शुभदीप बनर्जी के नाम से फर्जी चेंबर खोलकर युवक देव बर्मन प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहा था .

Also Read: पश्चिम बंगाल : भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल का दावा, TMC के 30 से अधिक एमएलए पार्टी के संपर्क में
मालदा शहर में मचा हड़कंप

मामले की जानकारी होते ही मालदा शहर में हड़कंप मच गया . बताया जाता है कि फर्जी डॉक्टर देव बर्मन ने सिंगतला के चारमाथा चौराहे पर एक दवा दुकान के बगल में एक निजी चैंबर खोलकर प्रैक्टिस करता था. पुलिस के मुताबिक शुभजीत बनर्जी असल में नलहाटी का रहने वाला देव बर्मन है. यही उसका असली पहचान है. फर्जी डॉक्टर ने पिछले दो माह से प्रति विजिट 500 रुपए के इलाज के नाम पर मरीजों से ठगा है. इंटेलीजेंस ब्यूरो और साइबर क्राइम पुलिस इस मामले का पता लगा रही थी. आज डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

असली डॉक्टर शुभदीप बनर्जी ने पुलिस में की शिकायत

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज के असली डॉक्टर शुभदीप बनर्जी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की थी. मालदा शहर के सिंगतला इलाके में देव बर्मन डॉक्टर शुभदीप बनर्जी के नाम से चिकित्सक बन कर चेंबर चला रहा था. एक दिन पहले इस शिकायत के मिलने के बाद जिला पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसके बाद जांच अधिकारी आज छापामारी अभियान चलाकर फर्जी डॉक्टर को मरीजों के सामने ही गिरफ्तार कर ले गए.

Also Read: पश्चिम बंगाल : तृणमूल को दो गुटों में झड़प, बचाव के दौरान पुलिस कांस्टेबल को लगी गोली, 41 गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें