22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम गोली कांड : घायल शिक्षक की भी अस्पताल में हो गयी मौत, एक हिरासत में

birbhum firing case: घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में पुलिस पिकेट बनाया गया है. कुछ ग्रामीणों का मानना है कि देउचा-पचामी में अशांति के चलते ही शिक्षक को गोली लगी.

birbhum firing case: पश्चिम बंगाल (West Bengal News) के बीरभूम जिले (Birbhum District) के मोहम्मद बाजार थाना के हबरापहाड़ी गांव में अज्ञात बदमाश की गोली से एक खदानकर्मी की मौत के बाद इस गोलीकांड में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक धाना हांसदा (40) प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक थे. गोली लगने से घायल हो गये थे. इलाज के क्रम में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गयी.

धाना हांसदा की पीठ में लगी थी गोली

बताया जाता है कि धाना हांसदा की पीठ में गोली लगी थी. उन्हें रक्तरंजित अवस्था में पहले सिउड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया. बाद में स्थिति बिगड़ने पर मंगलवार को ही बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात शिक्षक की मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बीरभूम पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: Birbhum: नियुक्ति पत्र देने आये अफसरों को देउचा पचामी के आदिवासियों ने खदेड़ा, कहा- आंदोलन जारी रहेगा
दो लोगों की मौत से गांव में तनाव

घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में पुलिस पिकेट बनाया गया है. कुछ ग्रामीणों का मानना है कि देउचा-पचामी में अशांति के चलते ही शिक्षक को गोली लगी. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिस्तर पर पड़े घायल शिक्षक धाना हांसदा ने मंगलवार को मरने से पहले बयान दिया था कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है.

धाना हांसदा ने मरने से पहले दिया था ये बयान

धाना हांसदा ने कहा था- मैं उस व्यक्ति (बदमाश) को जानता भी नहीं था. मैंने उसे घर से जाने के लिए कहा था. उस वक्त धानु शेख मेरे साथ थे. उक्त बदमाश ने हमारे साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मुझे नहीं मालूम कि वह हमला करने क्यों आया था. उसने धक्का-मुक्की करने के बाद हम दोनों पर गोली चला दी. धानु की शायद मौके पर ही मौत हो गयी. मेरी पीठ में गोली लगी है.

धानु शेख के सीने में लगी थी गोली

धानु शेख के सीने में गोली लगी थी. धाना को पीठ के नीचे गोली लगी. बताया जा रहा है कि धाना और धानु चाय की दुकान पर बैठे थे. दोनों चाय पी रहे थे. तभी धाना हांसदा को पता चला कि कोई अजनबी उनकी तलाश करते हुए उनके घर आया है. जाकर देखा कि घर के सामने एक आदमी खड़ा है. कारण पूछने पर दोनों में कहा-सुनी शुरू हो गयी. धानु शेख ने भी इस बीच कुछ जवाब दिया.

Also Read: Birbhum Violence: बागटुई हिंसा के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, शुभेंदु बोले- ममता बनर्जी को इस्तीफा देना होगा
दो लोगों को गोली मारने के बाद भाग गया बदमाश

इसी दौरान उस शख्स ने अचानक दोनों लोगों पर फायरिंग कर दी. धानु के सीने में गोली लगी. धाना हांसदा की पीठ में गोली लगी. इसके बाद अपराधी भाग गया. मोहम्मद बाजार थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. एक ही गांव के दो लोगों की मौत से पूरे गांव में तनाव का माहौल है. स्थिति को बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस पिकेट की स्थापना कर दी गयी है.

हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला

आज धाना का मृत देह पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचेगा. पुलिस समूचे गांव में गश्ती कर रही है. जिला के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

बीरभूम से मुकेश तिवारी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें