14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में कुआं से दो व्यक्तियों के शव मिलने से इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कांकड़तला थाना अंतर्गत बाहा डांगा ग्राम में मौजूद एक परित्यक्त कुएं से दो व्यक्तियों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कांकड़तला थाना अंतर्गत बाहा डांगा ग्राम में मौजूद एक परित्यक्त कुएं से दो व्यक्तियों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में फैली दुर्गंध के बाद लोगों ने परित्यक्त कुएं में देखा तो दो शव सडे गले अवस्था में बस्ते में बंद पड़ा हुआ था. पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर दोनों मृत देह को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव देखा जा रहा है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हत्या कर शव को कुंए में डाला गया है

स्थानीय लोगों का आरोप है कि संभवत उक्त दोनों लोगों की किसी ने हत्या कर शव को इस परित्यक्त कुएं में फेंक दिया गया था. हालांकि, पुलिस इस मामले को लेकर फिलहाल कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या और कोई कारण. दोनों मृत देह की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Also Read: मेमारी में बारहवीं कक्षा की छात्रा का मृत शव घर में मिलने से मचा कोहराम , हत्या की आशंका
दोनों  मृत व्यक्ति कहां के रहने वाले है 

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों मृत व्यक्ति कहां के रहने वाले हैं और किस ने उनकी हत्या की है और इस परित्यक्त कुएं में दोनों मृत देह को फेंक दिया है. इन सब सवालों को लेकर इलाके के लोगों मे तरह-तरह की चर्चा है. हालांकि पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है .स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कहीं उक्त दोनों व्यक्ति बीरभूम से सटे झारखंड के सीमावर्ती राज्य के तो नहीं है.

Also Read: बीरभूम: पेड़ से झूलता मिला बारहवीं कक्षा का छात्र, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें