Bengal news, Asansol news : आसनसोल/रूपनारायणपुर : ‘आर नय अन्याय’ यानी और नहीं अन्याय नारे को लेकर जिला भर में चल रहे बीजेपी की रैली और प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत शनिवार को बाराबनी में आयोजित रैली में गोली और बम से हमला होने पर पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी. बीजेपी के जिलाध्यक्ष लखन घरुई ने कहा कि दोमुहानी आसनसोल मुख्य मार्ग पर जामग्राम हाई स्कूल से कपिस्टा मोड़ तक रैली का आयोजन किया था. रैली शुरू होते ही जामग्राम में तृणमूल कर्मियों ने रैली पर गोली, बम, लाठी और रॉड से हमला कर दिया.
इस हमले में बीजेपी बाराबनी मंडल-1 के अध्यक्ष साधन राऊथ, युवा मोर्चा मंडल- 1 के महासचिव नित्यानंद अधिकारी, युवा मोर्चा मंडल- 3 के सचिव प्रकाश बाउरी, चंदन बाउरी, दोमुहानी शक्तिकेंद्र के प्रमुख कालीचरण दास घायल हुए हैं. वहीं, कालीचरण दास को गोली लगी है. गोली लगने से श्री दास की स्थिति नाजुक है. जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है.
बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम के तहत तृणमूल के कर्मी जामग्राम इलाके में लोगों के घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे थे. उसी दौरान बीजेपी की रैली में शामिल कर्मियों ने रणनीति के तहत गोली, बम से उनपर हमला किया. इस दौरान एक स्कूटी एवं एक बाइक में आग लगा दी. तृणमूल का एक कर्मी बापी घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. उन्होंने कहा कि बाराबनी के शांत माहौल को बीजेपी ने अशांत किया है. परिणाम सही नहीं होगा.
Also Read: तृणमूल विधायक हत्या मामले में CID के चार्जशीट में मुकुल राॅय का आया नाम, बीजेपी ने बतायी राजनीतिक साजिश
घटना में घायल बाराबनी मंडल-1 के अध्यक्ष श्री राऊथ ने सुबह 8:15 बजे व्हाट्सएप पर अनेकों को मैसेज भेजकर बताया कि शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार रात को जामग्राम ने कपिस्टा तक सड़क किनारे बीजेपी कर्मी झंडा लगा रहे थे. उस दौरान कर्मियों पर हमला किया गया और इलाके में भारी बमबारी कर माहौल को अशांत करने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों में दहशत फैलाना था, ताकि शनिवार की रैली में डर से लोग नहीं आएं. शनिवार की रैली में लोगों की भीड़ देखकर तृणमूल के नेताओं के होश उड़ गये. यह रैली इलाके में किसी भी तरह नहीं निकल पाये, इसे रोकने के लिए यह हमला किया गया.
पुलिस के अनुसार, इस रैली की अनुमति नहीं दी गयी थी. बीजेपी ने बिना अनुमति के ही रैली निकाली थी. मंडल अध्यक्ष श्री राऊथ ने कहा कि बीजेपी के किसी भी रैली या सभा के लिए पुलिस अनुमति नहीं दे रही है. राज्य भर में चल रहे आर नय अन्याय कर्मसूची के तहत जामग्राम पंचायत कार्यालय से कपिस्टा मोड़ तक रैली निकालने के लिए पुलिस के पास आवेदन दिया गया था. पुलिस ने अनुमति नहीं दी. थाना प्रभारी ने रैली को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की और रैली का रूट बदलने को कहा. उनके बताये रूट पर ही रैली का आयोजन किया गया था. उन्होंने जामग्राम पंचायत कार्यालय की बजाय जामग्राम हाई स्कूल के समक्ष से रैली शुरू का अनुरोध किया. इसी रूट पर रैली के आयोजन की तैयारी हुई.
Posted By : Samir Ranjan.