15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुब्रत मंडल ने जिन लोगों से संपत्ति खरीदी थी, बढ़ गयी उनकी मुश्किलें, सीबीआई ने दी दबिश

मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल द्वारा खरीदी गई संपत्तियों के संबंध में पूर्व मालिकों के घर बोलपुर में गुरुवार को सीबीआई की टीम ने पहुंच कर पूछ-ताछ की.

मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) द्वारा खरीदी गई संपत्तियों के संबंध में पूर्व मालिकों के घर बोलपुर में गुरुवार को सीबीआई की टीम ने पहुंच कर पूछ-ताछ की. सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले की जांच के लिए बोलपुर में रवींद्रनाथ घोष, नीलांजन पांडे और विश्वनाथ राय के घरों पर पहुंची .ज्ञात हुआ है कि बीरभूम तृणमूल के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने उनसे जमीन, तालाब, चक्की, बगीचा खरीदा था. जांच अधिकारियों ने उन सभी दस्तावेजों के साथ विक्रेताओं से पूछ-ताछ की.

सीबीआई गौ तस्करी मामले में बोलपुर में हुई सक्रिय

गौ तस्करी के मामले में सीबीआई दो दिन से बोलपुर में काफी सक्रिय हुई है. सीबीआई (CBI) ने बुधवार को शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज के मालिक मलय पीठ से पूछ-ताछ की, जो अनुब्रत मंडल के करीबी है. उसके बाद सीबीआई आज बोलपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 22 के कालिकापुर स्थित रवींद्रनाथ घोष और विश्वनाथ घोष के घर गई.बीरभूम के दंबग तृणमूल नेता रवींद्रनाथ घोष के पिता दिवंगत हंसगोपाल घोष से अनुब्रत मंडल ने जमीन और बगीचा खरीदा था. दूसरी ओर, घर के बगल में एक तालाब अनुब्रत मंडल ने विश्वनाथ राय और उनके भाई संदीप राय से खरीदा था

Also Read: West Bengal: डीवाईएफआई की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन, किया केएमसी का घेराव
अनुब्रत की संपत्ति का लिया जा रहा है लेखा -जोखा 

सीबीआई इसी वार्ड में नीलांजन पांडे नाम के एक और शख्स के घर भी पूछ-ताछ हेतु गई थी.अनुब्रत ने 2016 में उनसे एक मुड़ी मिल खरीदी थी. इसी वजह से नीलांजन से भी पूछ-ताछ की गई.जांच अधिकारियों ने विभिन्न जानकारी जुटाने के लिए पूछ-ताछ की जैसे कि अनुब्रत मंडल ने किसके नाम से यह संपत्ति खरीदी थी, क्या लेनदेन नकद या चेक के माध्यम से किया गया था, यदि लेनदेन चेक के माध्यम से किया गया था, किसके नाम पर चेक था.संयोग से इसी 22 नंबर वार्ड के निवासी अनुब्रत मंडल भी हैं. बताया जाता है कि बुधवार को सीबीआई ने अनुब्रता मंडल के खास साथी मलय पीठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण तथ्य जुटाए थे.

शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मलय पीठ से भी हुई पूछताछ

बुधवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के दो प्रतिनिधिमंडल बोलपुर के शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य मलय पीठ के कॉलेज पहुंचे थे. इसके अलावा सीबीआई ने अमोदपुर तृणमूल (टीएमसी) के क्षेत्रीय अध्यक्ष और सात राइस मिल के मालिक राजीव भट्टाचार्य से भी पूछ-ताछ की थी. सुजीत दे नाम के एक व्यापारी को भी पूछ-ताछ हेतु अस्थाई सीबीआई कैंप बुलाया गया था.मलय पीठ और राजीव भट्टाचार्य दोनों अनुब्रत मंडल के बहुत करीब हैं. सीबीआई ने जांच में तेजी लाने के लिए राजीव को बुधवार को शांतिनिकेतन में उनके अस्थायी कैंप में बुलाया था. आज अनुब्रत के और तीन लोगों से उनके घर पहुंच कर सीबीआई ने पूछताछ की .

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें