CBI Raid: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की 6 टीमों ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बुधवार सुबह कई जगहों पर छापामारी की. शांतिनिकेतन के रतन कुटीर गेस्ट हाउस से केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी दो टीमों में बंटे और नानूर के बासापाड़ा व सिउड़ी गये. जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अणुब्रत मंडल के करीबी नेता और व्यवसायी के घर पर छापामारी की गयी.
बताया जाता है की केंद्रीय जांच अधिकारी की एक टीम पशु तस्करी मामले में आरोपी तृणमूल के पूर्व जिला परिषद निर्माण अधिकारी करीम खान और सिउड़ी थाना के रवींद्रपल्ली स्थित दलील भवन स्थित पत्थर व्यापारी टुलू मंडल के घर पर छापामारी की गयी है. बताया जाता है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारी शांतिनिकेतन में विश्व भारती के रतन कुटीर गेस्ट हाउस में सबसे पहले पहुंचे थे.
Also Read: West Bengal News: बीरभूम में फिर मिला विस्फोटकों का जखीरा, निकला झारखंड कनेक्शन
केंद्रीय जांच एजेंसी की 6 टीमें 10 कार में सवार होकर बुधवार सुबह यहां से निकली. केंद्रीय बल के जवानों की सुरक्षा में अफसरों की दो टीम बनायी गयी. एक टीम नानूर की ओर, तो दूसरी टीम सिउड़ी की ओर रवाना हुई.
बताया जाता है की केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी नानूर के बसा पाड़ा में बीरभूम पशु तस्करी मामले के आरोपी जिला परिषद के निदेशक निर्माण करीम खान के घर पहुंचे. संयोग से इस करीम खान को चुनाव के बाद हुई हिंसा में भी आरोपी बनाया गया था.
उधर, सीबीआई अधिकारियों ने पत्थर कारोबारी टुलू मंडल के घर पर भी छापेमारी की. गौरतलब है कि ये दोनों तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष अणुब्रत मंडल के करीबी माने जाते हैं. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि सीबीआई वास्तव में किस मामले की जांच कर रही है.
सिउड़ी के सनातनपाड़ा और सुभाषपल्ली में भी व्यवसायी टुलू मंडल के घर की तलाशी ली गयी. हालांकि, तीनों घरों में कारोबारी नहीं मिला. कारोबारी टुलू मंडल पर ईडी की नजर क्यों है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. ईडी के अधिकारी इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. मालूम हो कि टुलू मंडल और करीम दोनों ही बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अणुब्रत मंडल के करीबी हैं.
रिपोर्ट- मुकेश तिवारी