16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: अनुब्रत मंडल के राइस मिल में सीबीआई का छापा, पांच कीमती कार जब्त

West Bengal News: जांच अधिकारियों को शुरू से ही संदेह था कि मवेशी तस्करी के पैसे का एक बड़ा हिस्सा बहुत पहले इस तरह के व्यवसाय में लगा दिया गया. सीबीआई सूत्रों का दावा है कि उन्हें इसका ठिकाना मिल गया है.

West Bengal News: गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल के कई कारोबार और संपत्तियों की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम ने बोलपुर थाना इलाके के कालिकापुर स्थित अनुब्रत मंडल के भोले बम राइस मिल में छापामारी की. पांच कीमती कारें मिलीं हैं. सीबीआई की टीम उन कारों को अपने साथ ले गयी. बताया जाता है कि इनमें से एक कार पर बंगाल सरकार का स्टिकर लगा है. सीबीआई ने बताया है कि उन्हें अनुब्रत मंडल की कई राइस मिलों का पता चला है. इनमें से एक है भोले बम.

भोले बम राइस मिल में सीबीआई को घुसने से रोका

सीबीआई की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीरभूम के कालिकापुर स्थित भोले बम राइस मिल पहुंची. गेट अंदर से बंद था. सीबीआई अधिकारियों ने मिल कर्मचारियों से संपर्क किया और उन्हें मिल का गेट खोलने के लिए कहा. आधे घंटे के बाद भी मिल का दरवाजा नहीं खुला. सीबीआई अफसरों को अंदर आने से रोका गया. आखिरकार 45 मिनट बाद कर्मचारियों ने दरवाजा खोला.

Also Read: सीबीआई ने अणुव्रत मंडल और उनके परिजनों की 16.97 करोड़ रुपये की एफडी को किया फ्रीज
सीबीआई अधिकारियों ने राइस मिल के कर्मचारियों से की पूछताछ

इसके बाद अधिकारियों ने मिल कर्मियों से पूछताछ शुरू की. जांच अधिकारियों को शुरू से ही संदेह था कि मवेशी तस्करी के पैसे का एक बड़ा हिस्सा बहुत पहले इस तरह के व्यवसाय में लगा दिया गया. सीबीआई सूत्रों का दावा है कि उन्हें इसका ठिकाना मिल गया है. इसलिए सीबीआई की टीम ने राइस मिल के अंदर जाकर जांच की. माना जा रहा है कि पूछताछ में कर्मचारियों से कई विशेष जानकारियां मिली हैं.

जांच एजेंसी की रडार पर हैं अनुब्रत की बेटी सुकन्या भी

अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से ही बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष की बेटी भी केंद्रीय जांच एजेंसी की रडार पर हैं. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के मुताबिक, जांच के दौरान उन्हें अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल के नाम से दो कंपनियां मिलीं, जिनके दस्तावेजों में अनुब्रत मंडल साझेदार हैं. इन मामलों में अनुब्रत से पूछताछ हो रही है.

Also Read: Anubrata Mondal News: अनुब्रत मंडल के तेवर नरम नहीं, बोले- टेट पास है मेरी बेटी, सर्टिफिकेट भी है
सुकन्या के नाम पर है एग्रो केमिकल कंपनी

सूत्रों के मुताबिक, सुकन्या के नाम से एक एग्रो केमिकल कंपनी में अनुब्रत की 25 फीसदी हिस्सेदारी है. कथित तौर पर, इस कंपनी की आड़ में कई चावल मिलें चल रही हैं. अब अनुब्रत मंडल के भोले बम राइस मिल में सीबीआई की छापामारी से हड़कंप मच गया है. छापामारी के दौरान राइस मिल में मीडिया के किसी भी प्रतिनिधि को अंदर नहीं जाने दिया गया. आसपास के इलाके में अस्थायी तनाव फैल गया.

चावल मिल में 50 फीसदी की हिस्सेदार है अनुब्रत की दिवंगत पत्नी

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 के बाद अनुबत मंडल ने यह चावल मिल हराधन मंडल से खरीदी थी. इस मिल में 50 फीसदी हिस्सेदारी अनुब्रत मंडल की दिवंगत पत्नी छवि मंडल की है. 50 प्रतिशत हिस्सा सुकन्या मंडल के नाम पर है. कर्मचारियों ने यह भी कहा कि अनुब्रत इस चावल मिल में नियमित रूप से आते थे. हालांकि, कर्मचारियों ने कहा कि अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से चावल मिल में काम बंद है.

फिर अनुब्रत की रिमांड मांग सकती है सीबीआई

सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि अनुब्रत के और 12 राइस मिलों की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है. उन सभी राइस मिलों की भी जांच पड़ताल की जायेगी. सूत्रों के अनुसार, शनिवार को अनुब्रत की रिमांड अवधि खत्म होने पर सीबीआई अनुब्रत मंडल को अदालत में पेश करके पुनः रिमांड पर ले सकती है.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें