पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन स्थित अपने अस्थाई कैंप में गुरुवार को सीबीआई ने अनुब्रत मंडल के खास तृणमूल के दो पार्षद समेत बैंक अधिकारियों और भूमि राजस्व अधिकारी व लॉटरी एजेंसी के लोगों को तलब किया . बताया जा रहा है कि अनुब्रत मंडल को पुनः अदालत में ले जाने से पहले अनुब्रत मंडल के खिलाफ और नए तथ्य तथा जानकारी सीबीआई जुटाने में लगी हुई है. आज बोलपुर नगर पालिका के पार्षद विश्वज्योति बनर्जी तथा उमर शेख समेत कई लोगों से सीबीआई ने तलब किया तथा दस्तावेज खंगाले.
Also Read: कोलकाता के सालारपुरिया सत्व समूह की 49.99 करोड़ का बैंक बैलेंस व 29 लाख रुपये नकदी कुर्क
मिली जानकारी के अनुसार आगामी 11 नवंबर को गिरफ्तार अनुब्रत मंडल को पुनः आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा. इसके पूर्व आज पार्षद और लोगों से सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ की . ईडी ने गौ तस्करी मामले में बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल, सीए मनीष कोठारी, व्यवसायी राजीव भट्टाचार्य, संजीव मजूमदार, मलय पीठ को भी दिल्ली बुला कर पूछताछ की थी. विश्व भारती के रतनकुठी गेस्ट हाउस स्थित सीबीआई कैंप कार्यालय में लॉटरी एजेंसी के मालिक समेत पार्षद विश्वज्योति बनर्जी, उमर शेख और बैंक अधिकारी को एक-एक कर पूछताछ की गई.
Also Read: West Bengal : सिरफिरा युवक सड़क पर लुटा रहा था रुपये, गाड़ियां रोक कर लूटने को दौड़ने लगे लोग
ईडी ने बोलपुर नगर पालिका के तृणमूल पार्षद विश्वज्योति बनर्जी के खाते में 46 लाख रुपये कैसे आए इसकी भी छान- बीन कर रहा है. इन पार्षदो के खाते में इतनी बड़ी रकम का लेन-देन कैसे हुआ इसकी तलाशी ली जा रही है. इसके अलावा अनुब्रत मंडल को लॉटरियों में करोड़ों रुपए दिलाने में इन लॉटरी एजेंसी के लोग शामिल है. क्या ये काला धन को सफेद करने का बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष का लॉटरी औजार था ? सीबीआई इस मामले की भी जांच कर रहे हैं.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : कलकत्ता हाईकोर्ट ने टेट उम्मीदवारों को धरना पर बैठने की दी अनुमति
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़