14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुब्रत मंडल की जमीन से जुड़े कागजात का पता लगाने बोलपुर राजस्व कार्यालय पहुंची सीबीआई की टीम

Anubrata Mondal Latest News: अनुब्रत मंडल के रिश्तेदारों की राइस मिल में भी छापामारी करके दस्तावेज और तथ्य जब्त किये गये हैं. 24 अगस्त तक अनुब्रत सीबीआई हिरासत में हैं. 24 अगस्त को पुनः आसनसोल की विशेष अदालत में उन्हें पेश किया जायेगा.

Anubrata Mondal Latest News: मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के खिलाफ सबूत जुटाने में सीबीआई के अधिकारी लगे हुए हैं. मंगलवार सुबह बोलपुर नेताजी मार्केट स्थित जमीन रजिस्ट्री कार्यालय में सीबीआई की टीम पहुंची. बीरभूम जिला के भूमि राजस्व अधिकारी के कार्यालय भी सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम पहुंची.

बीरभूम में अनुब्रत मंडल की है सैकड़ों बीघा जमीन

सीबीआई सूत्रों से पता चला है कि अनुब्रत मंडल की जमीन से जुड़े कागजात की छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि अनुब्रत मंडल की सैकड़ों बीघा जमीन बोलपुर तथा जिले के विभिन्न इलाकों में है. उक्त जमीन किन लोगों से और कितने पैसे में खरीदी गयी, इसकी जांच में सीबीआई की टीम जुटी है. सीबीआई की टीम ने बोलपुर की दो राइस मिलों, अनुब्रत के गिरफ्तार बॉडीगार्ड सैगल हुसैन के फ्लैट समेत अनुब्रत मंडल के बोलपुर नीचूपट्टी स्थित आवास पर छापामारी की है.

Also Read: ममता बनर्जी के करीबी अनुब्रत मंडल को हाईकोर्ट से झटका, मवेशी तस्करी केस में सीबीआई करेगी पूछताछ

राइस मिलों से सीबीआई को मिले हैं कई दस्तावेज

अनुब्रत मंडल के रिश्तेदारों की राइस मिल में भी छापामारी करके दस्तावेज और तथ्य जब्त किये गये हैं. 24 अगस्त तक अनुब्रत सीबीआई हिरासत में हैं. 24 अगस्त को पुनः आसनसोल की विशेष अदालत में उन्हें पेश किया जायेगा. इससे पहले सीबीआई अनुब्रत के खिलाफ तथ्य और दस्तावेज जुटाने में लगी है. दूसरी तरफ, अनुब्रत मंडल सीबीआई को कुछ भी नहीं बता रहे हैं.

अनुब्रत की बेटी सुकन्या की भी हो रही है जांच

अनुब्रत के साथ ही उनकी पुत्री सुकन्या मंडल और रिश्तेदारों की जमीन की भी जांच की जा रही है. सीबीआई की टीम जब बोलपुर भूमि रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची, तो कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. रजिस्ट्री कराने आये लोगों में भी चर्चा शुरू हो गयी. मीडिया भी सीबीआई के पीछे भूमि रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची.

बोलपुर के प्राइवेट बैंक में भी सीबीआई ने की जांच

कर्मचारियों ने बताया कि अनुब्रत से संबंधित जमीनों के दस्तावेजों की जांच के लिए सीबीआई की टीम आयी है. इससे ज्यादा उन्हें कुछ पता नहीं. बताया जाता है की सोमवार देर शाम को भी बोलपुर के सिनेमा तला इलाके के एक प्राईवेट बैंक में करीब तीन घंटे तक अनुब्रत मंडल के बैंक खातों की जांच की गयी. केस्टो दा के रिश्तेदारों के भी अकाउंट खंगाले गये.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें