23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआईडी अधिकारी मृतक लालन शेख के पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु रामपुरहाट अस्पताल पहुंचे

पश्चिम बंगाल में सीबीआई हिरासत में बागतुई नरसंहार मामले के मूल आरोपी लालन शेख की अस्वाभाविक मौत की जांच कर रही सीआईडी अधिकारियों की टीम रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी. लालन शेख की मौत के मामले के बाद सीबीआई कुछ हद तक बैंक फुट में आई है.

पश्चिम बंगाल में सीबीआई हिरासत में बागतुई नरसंहार मामले के मूल आरोपी लालन शेख की अस्वाभाविक मौत की जांच कर रही सीआईडी अधिकारियों की टीम रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची थी. अस्पताल में मृतक लालन शेख का मेडिकल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु पहुंची थी. हालांकि उक्त रिपोर्ट में क्या कुछ पाया गया है इसे लेकर सीआईडी अधिकारियों ने मीडिया के समक्ष कुछ भी कहने से फिलहाल इंकार कर दिया है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : क्रिसमस से पहले खुल सकता है संतरागाछी ब्रिज

बताया जाता है की लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी द्वारा रामपुरहाट थाने में अपने पति लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई अस्वाभाविक मौत मामले से इनकार करते हुए रामपुरहाट थाने में धारा 302 हत्या, धारा 323 व 325 मारपीट व गहरी चोट के साथ मारपीट, धारा 120 बी साजिश, धारा 448 अनाधिकृत प्रवेश, 509 महिलाओं की मानहानि व अन्य गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि सीबीआई ने उक्त आरोपों को अस्वीकार किया है. बावजूद सीबीआई हिरासत में लालन शेख की कैसे मौत हुई किसकी लापरवाही से मौत हुई इसे लेकर आज ही हाईकोर्ट में भी जज ने सीबीआई को फटकार लगाई है.

Also Read: आज कोलकाता आयेंगे अमित शाह, कल ईस्टर्न जोनल सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग
हाईकोर्ट में भी जज ने लगाई सीबीआई को फटकार

लालन शेख की मौत के मामले के बाद सीबीआई कुछ हद तक बैंक फुट में आई है. यही कारण है की दो दिन पूर्व ही बागतुई नरसंहार मामले के एक और आरोपी मृतक भादू शेख के भाई जहांगीर शेख की रिमांड अवधि शेष होने के बाद भी सीबीआई पुनः रिमांड अवधि की मांग अदालत में नही की. और ना ही शफी शेख की रिमांड अवधि की मांग की गई. ऐसे में दोनों ही आरोपियों को जेल हिरासत में अदालत ने भेज दिया था.

Also Read: मेडिकल कॉलेज में लगातार 9 दिन से जारी है भूख हड़ताल,स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि प्रिंसिपल से बात करूंगा

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी बीरभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें