16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व भारती में गृह बंदी कुलपति को बाहर निकालने के दौरान सुरक्षा गार्डों और छात्रों के बीच झड़प

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में कुलपति के पद त्याग समेत विभिन्न मांगों को लेकर विगत 20 दिनों से चल रहे कुलपति के आवास के बाहर छात्र-छात्राओं के आंदोलन जारी है. आंदोलन कर रहे छात्र सोमनाथ का कहना है कि विश्व भारती में गुंडागर्दी चल रही है.

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में कुलपति के पद त्याग समेत विभिन्न मांगों को लेकर विगत 20 दिनों से चल रहे कुलपति के आवास के बाहर छात्र-छात्राओं के आंदोलन जारी है. घर में 20 दिनों से गृह बंदी कुलपति डॉ विद्युत चक्रवर्ती को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके आवास से केंद्रीय कार्यालय लाया गया. इस दौरान छात्र -छात्राओं के साथ सुरक्षा गार्डों के बीच जमकर हाथा-पाई का मामला सामने आया है. इस दौरान कुलपति पर हमला भी किया गया है. हालांकि कुलपति बाल-बाल बच गए.

Also Read: फिरहाद ने की शुभेंदु की आलोचना, कहा- गुब्बारे से निकल गयी हवा
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुलपति को केंद्रीय कार्यालय लाया गया

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कुलपति को केंद्रीय कार्यालय ले जाया गया . इस बीच छात्र और छात्राओं ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया. कुलपति को गृह बंदी से छुड़ाने गए निजी सुरक्षा गार्डों के साथ आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं के बीच हाथापाई भी हुई. देखते ही देखते उक्त परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. हालांकि मौके वारदात पर पुलिस भी मौजूद थी. इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं घटी. लेकिन कुलपति को जब केंद्रीय कार्यालय ले जाया जा रहा था उसके पीछे आंदोलन कर रहे छात्र छात्राएं भी आक्रोश जताते हुए जा रहे थे.

छात्रों का कहना है कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा 

आंदोलन कर रहे छात्र सोमनाथ ने कहा की विश्व भारती में गुंडागर्दी चल रही है. कुलपति की गुंडागर्दी चरम पर है . कुछ दलाल भी उनके साथ हैं. लेकिन हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी. तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. आज हमारे मंच को तोड़ दिया गया . छात्र नेता ने कहा कि उन लोगों ने अपनी आत्मरक्षा के लिए तथा सुरक्षा गार्डों के हमले से बचने के लिए कुर्सी को फेंका है. इस दौरान कुलपति से पूछने पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने केवल दोनों हाथ जोड़ कर संबोधन किया. छात्र-छात्राओं तथा कुलपति के बीच चल रहे शीत युद्ध को लेकर विश्व भारती में एक बार फिर उत्तेजना और तनाव बढ़ गया.

Also Read: West Bengal Breaking News : 102 वर्ष की उम्र में शारदा मठ की अध्यक्षा का निधन,सीएम ने जताया शोक

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें