16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : अनुब्रत मंडल को 7 दिन की पुलिस हिरासत,TMC कार्यकर्ता को मारने का आरोप

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुब्रत मंडल को आसनसोल के दुबराजपुर अदालत में पेश किया गया. अब अनुब्रत मंडल 7 दिनों तक दुबराजपुर पुलिस की हिरासत में रखा जाएगा. ईडी को अब अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिये इंतजार करना पड़ेगा.

पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुब्रत मंडल को आसनसोल के दुबराजपुर अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने अनुब्रत मंडल को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि अनुब्रत मंडल पर 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले बालीगिरी पंचायत के पूर्व मुखिया शिवठाकुर मंडल को पीटने का आरोप लगा है. एक दिन पहले ही रविवार की रात अनुब्रत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जबकि पिटाई पहले की गई थी. उस मामले में मंगलवार को अनुब्रत को दुबराजपुर कोर्ट ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक इस घटना में पूछताछ के लिए अनुब्रत मंडल को 14 दिन की हिरासत की मांग की गई थी. लेकिन कोर्ट ने पुलिस को 7 दिनों तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

विस्तृत खबर थोड़ी देर में..

Also Read: शांखा पोला पहन कर TeT की परीक्षा देने पहुंची विवाहिता को सेंटर में जाने से रोका, मामला हाईकोर्ट पहुंचा
भाजपा का आरोप अनुब्रत को दिल्ली जाने से रोकने का तृणमूल का प्रयास

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि अनुब्रत मंडल को बचाने के लिए बंगाल सरकार जुटी हुई है. यह मामला लगभग समाप्त हो गया था, लेकिन उस मामले को सामने रखकर अनुब्रत मंडल को बंगाल सरकार बचाने की कोशिश शुरू हुई है. लेकिन बंगाल सरकार और तृणमूल कांग्रेस एकजुट होकर दिल्ली जाने से रोक नहीं सकती है. ईडी उन्हें दिल्ली ले जाने में सफल हो गयी. उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये से साफ है कि अनुब्रत मंडल को बचाना चाहती है. जैसे ही ईडी को अनुब्रत मंडल काे दिल्ली ले जाने का निर्देश दिया गया वैसे ही यह नया मामला लाया गया है. इससे साफ पता चलता है कि अनुब्रत मंडल को दिल्ली जाने से बचाया जा रहा है.

Also Read: फ्लैट में फंदे से लटकी मिली छात्रा, डायरी में लिखा मिला, कोई प्यार नहीं करता
अनुब्रत को दिल्ली ले जाने पर संशय

सोमवार को कोर्ट ने अनुब्रत मंडल के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया. इधर, दिल्ली की अदालत द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट को लेकर आसनसोल जेल प्रबंधन ने कहा कि फिलहाल उनके पास इस तरह के अदालती निर्देश की कॉपी नहीं आयी है. कोर्ट के निर्देश की कॉपी मिलने पर वह निर्देश के मुताबिक कार्रवाई करेंगे. वहीं, ईडी का कहना है कि मंगलवार को आसनसोल कोर्ट में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश की कॉपी भेज दी जायेगी. इसके बाद वे अनुब्रत को आसनसोल कोर्ट से दिल्ली ले जाने की दिशा में आगे का कदम उठायेंगे. अब आज दुबराजपुर अदालत के आये फैसले के बाद अनुब्रत के दिल्ली जाने पर संशय बरकरार हो गया है.

Also Read: कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा आदेश विश्व भारती यूनिवर्सिटी के 50 मीटर के अंदर धरना-प्रदर्शन नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें