पश्चिम बंगाल के पानागढ़ बाजार में शनिवार को कांकसा ग्राम पंचायत के तहत पांच परियोजनाओं का उद्घाटन राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा की केंद्र सरकार राज्य के विकास कार्यों को वंचित कर रही है. केंद्र सरकार राज्य के विभिन्न परियोजनाओं के तहत मिलने वाले अर्थ को नहीं दे रही है. केंद्र सरकार राज्य के विकास को रोकने की कोशिश कर रही है . लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी की परवाह किए बिना ही राज्य का विकास कर रही है.
Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : दिलीप घोष के भी शिक्षक भर्ती घाेटाले मामले के आरोपी से थे संबंध
कांकसा ग्राम पंचायत के तहत पांच परियोजनाओं में पंचायत क्षेत्र के 26 आंगनबाड़ी भवनों में सौर विधुत सुविधा, कांकसा ग्राम पंचायत कार्यालय में ग्रंथागार भवन , पंचायत कार्यालय में सौर विधुत परिसेवा, पानागढ़ बाजार बस स्टैंड पर नव निर्मित यात्री प्रतीक्षालय भवन का उद्घाटन तथा पानागढ़ बाजार में सौर बत्ती परिसेवा का उद्घाटन किया गया. इस दौरान कांकसा ग्राम पंचायत प्रधान शुक्ला सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउडी ,उपाध्यक्ष समीर विश्वास, जिला पंचायत व ग्रामोन्मन अधिकारी तमाजित चक्रवर्ती, कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल समेत अन्य अतिथि गण उपस्थित थे.
मंत्री ने कहा की हमलोगों की अभिभावक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विकास हित में कई योजनाओं को चालू किया है. तृतीय बार यदि राज्य में ममता बनर्जी आती है तो राज्य की जनता को निशुल्क खाद्य सुरक्षा देंगी. मंत्री ने कहा की कृषक और कृषकों के हित में कई परियोजना को चालू किया गया है. जिसके कारण 68 लाख कृषक परिवार को उक्त परियोजनाओं के तहत जोड़ा गया है. नवंबर माह में दुआरे राशन पहुंचाने का वादा किया है. इस दौरान शुभेंदु अधिकारी पर भी मंत्री ने हमला करते हुए कटाक्ष किया. शिक्षा के क्षेत्र में सात हजार प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय मुख्यमंत्री ने बनवाया है. छात्रों के लिए कई वृत्ति योजनाओं को चालू किया गया है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : लक्ष्मी भंडार योजना की जानकारी अब वेबसाइट पर होगी उपलब्ध
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़