22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : विश्व भारती की जगह वैकल्पिक पौष मेला का आयोजन डाक बंगला मैदान में

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में विश्व भारती की जगह डाक बंगला मैदान में पौष मेला का आयोजन किया जाएगा. बीरभूम के जिलाधिकारी विधान राय ने बताया कि 23 दिसंबर को यह पौष मेला शुरू होगा और 28 दिसंबर तक चलेगा. जिला प्रशासन की घोषणा के अनुसार इस वर्ष कुल 6 दिनों तक पौष मेला आयोजित किया जायेगा.

पश्चिम बंगाल के बोलपुर में विश्व भारती द्वारा राजी नहीं होने पर तथा पूर्व पल्ली मैदान नहीं देने के बाद वैकल्पिक पौष मेला को लेकर बीरभूम जिला प्रशासन और बोलपुर नगर पालिका ने तत्परता दिखाते हुए इस वर्ष भी वैकल्पिक पौष मेला का आयोजन करने जा रही है. बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित डाक बंगला मैदान में इस वर्ष भी वैकल्पिक पौष मेला का आयोजन किया जाएगा. बताया जाता है वर्ष 2019 में बीरभूम का पारंपरिक पौष मेला शांतिनिकेतन के पूर्वापल्ली मैदान में आयोजित हुआ था. उसके बाद कोविड की स्थिति के कारण पौष मेले का आयोजन संभव नहीं हो सका. 2021 में, विश्व भारती पौष मेला आयोजित नहीं किया गया था, लेकिन डाक बंगला मैदान में एक वैकल्पिक पौष मेला आयोजित किया गया था.

Also Read: West Bengal Breaking News : टेट परीक्षार्थियों के लिये रविवार को चलेगी अतिरिक्त मेट्रो
बीरभूम जिला प्रशासन और बोलपुर नगरपालिका करेगा आयोजन

वर्ष 2022 में जब सब कुछ सामान्य रहा, तो उम्मीद की जा रही थी कि विश्व भारती फिर से पौष मेला आयोजित करेगा, लेकिन मौजूदा हालात में विश्व भारती के अधिकारियों ने पौष मेले पर ताला लगा दिया है. हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी विश्वभारती पौष मेला को लेकर राजी नहीं हुआ. हालांकि, ऐसे में बीरभूम जिला प्रशासन और बोलपुर नगर पालिका ने आखिरकार कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर और शांतिनिकेतन की परंपराओं को बनाए रखने के लिए इस वर्ष भी वैकल्पिक पौष मेला आयोजित करने की घोषणा की है. बोलपुर अनुविभागीय शासक कार्यालय के बैठक कक्ष में हुई चर्चा के आधार पर वैकल्पिक पौष मेले की घोषणा की गई है. हालांकि इस पौष मेले की जिम्मेदारी मोटे तौर पर बीरभूम जिला प्रशासन और बोलपुर नगरपालिका के हाथों में है. बोलपुर के अन्य संस्थाएं भी सहयोग कर रहे हैं.पिछले साल की तरह इस साल भी वैकल्पिक पौष मेले का आयोजन डाकबंगला मैदान में किया जाएगा.

23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा पौष मेला

बीरभूम के जिलाधिकारी विधान राय ने बताया कि 23 दिसंबर को यह पौष मेला शुरू होगा और 28 दिसंबर तक चलेगा. जिला प्रशासन की घोषणा के अनुसार इस वर्ष कुल 6 दिनों तक पौष मेला आयोजित किया जायेगा. इसके अलावा इस मेले में कुल तीन मैदान होंगे. डाकबंगला ग्राउंड, टाउन क्लब ग्राउंड और स्टेडियम ग्राउंड को शामिल करने के लिए मेले का आकार काफी बढ़ाया जाएगा. ताकि कहीं कोई दिक्कत न हो. साथ ही पौष मेले की संस्कृति को बनाए रखने के लिए इस पौष मेले में बोलपुर और शांति निकेतन से जुड़े सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी. साथ ही मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने भी कहा कि 24 दिसंबर को आतिशबाजी करने की योजना बनाई जा रही है.

Also Read: बंगाल : जमानत के बाद दोबारा गुजरात पुलिस ने साकेत गोखले को किया गिरफ्तार, अभिषेक बोले लोकतंत्र पर खतरा

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें