15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट लूटने आने वालों के खिलाफ खुद खड़े होकर करें मुकाबला : मीनाक्षी मुखर्जी

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र की रक्षा करना बेहद जरुरी है. लाठी डंडा लेकर लुटेरों को सबक सिखाना होगा और राज्य को विकास के पथ पर ले जाना होगा.

बर्दवान/पानागढ़ , मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का प्रचार करने के दौरान सीपीएम की प्रदेश युवा नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि वाम मोर्चा ने साढ़े सात हजार रुपए लोगों को एकाउंट में देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से मिन्नत की थी. लेकिन वह राज्य सरकार ने नहीं किया. केवल भीख के नाम पर महिलाओं को एकाउंट में महज पांच सौ रुपए लक्ष्मी भंडार के नाम पर दे कर उनके अधिकारों और सम्मान को ठेस पहुंचा रही है. राज्य की तृणमूल सरकार ने लोगों के हक की कमाई को लूट लिया है. यदि इस लुटेरी सरकार को सत्ता से हटाना है और जनता की पंचायत और सरकार को आना है तो इसके खिलाफ खुद ही जनता को अपनी लड़ाई लड़नी होगी.

पश्चिम बंगाल में गणतंत्र की रक्षा करना जरुरी

लाठी डंडा लेकर लुटेरों को सबक सिखाना होगा. तभी पश्चिम बंगाल में सही मायने में गणतंत्र की रक्षा होगी. जनता की पंचायत स्थापित होगी. इस दौरान मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा की जिस तरह से राज्य की तानाशाही सरकार ने भ्रष्टाचार फैलाया है और लूट खसोट की राजनीति शुरू किया है यह वास्तविक रूप में पश्चिम बंगाल को गड्ढे में ढकेल दिया है. यदि शांति प्रिय इस राज्य को बचाना है तो उन लुटेरों को खदेड़ना होगा. सत्ता से इन्हें हटाना होगा. तभी सही मायने में पश्चिम बंगाल में जनतंत्र स्थापित हो पाएगी.

Also Read: पंचायत चुनाव : पुरुलिया में भाजपा नेता की रहस्यमयी मौत, तृणमूल पर लगा हत्या का आरोप
मीनाक्षी ने केंद्र और राज्य की तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला

मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि वाममोर्चा सरकार के समय 18 वर्ष होने पर वाम सरकार युवाओं को युवतियों को वोटर कार्ड सौंप देती थी. लेकिन इस तृणमूल सरकार में 18 साल होने के तुरंत बाद एक देसी पिस्तौल सौंप दी जा रही है . मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि जनता को सीपीएम को वोट देना होगा. मीनाक्षी मुखर्जी ने केंद्र और राज्य की तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 180 करोड़ रुपए जिस सरकार के मंत्री ,नेता और कार्यकर्ता बच्चों के मिड डे मील का रुपया गबन कर लिए वह सरकार किस मुंह से वोट मांग रही है.

Also Read: पंचायत चुनाव : मीनाक्षी मुखर्जी बोलीं बंगाल में रोजगार के नाम पर बम बनाने का घर घर चल रहा कारखाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें