24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेमारी में बारहवीं कक्षा की छात्रा का शव घर में मिलने से मचा कोहराम, हत्या की आशंका

पश्चिम बंगाल के मेमारी थाना के रसूलपुर नतून रास्ता इलाके में छात्रा का शव मिलने इलाके में हड़कंप मच गया है.परिवार समेत इलाके के लोगों में हत्या की आशंका को देखते हुए आक्रोश व्याप्त हो गया. हालांकि पुलिस की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच होगी.

पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना के रसूलपुर नतून रास्ता इलाके में गुरुवार को अपने ही घर में सो रही एक बारहवीं कक्षा की छात्रा दीपिका वैद्य (17) की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है.परिवार के लोगों समेत इलाके के लोगों में हत्या की आशंका को देखते हुए आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने रास्ता रोक कर विक्षोभ जताया. इलाके में बढ़ी उत्तेजना व तनाव को देखते हुए भारी संख्या में मेमारी थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल उतारा गया है.स्वयं घटना की सूचना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन भी मौके वारदात पर पहुंच गए है.

परिवार समेत इलाके के लोगों में बढ़ा आक्रोश

मामले को लेकर मृतका की मां का आरोप है कि सुबह 4:00 बजे वह उठी थी उसने अपनी पुत्री को उठाकर तथा परिवार के अन्य सदस्यों को बता कर सब्जी लेने के लिए बाजार गई हुई थी. जब वह 7:00 बजे के करीब घर लौटी तो सब लोग उठ गए थे, लेकिन उनकी पुत्री कमरे में ही सो रही थी. उन्होंने देखा तो वह पड़ी हुई थी. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नाबालिग की मौत कैसे हुई यह रहस्य बना हुआ है जबकि परिवार के लोगों तथा मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है.दीपिका की अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद से इलाके में पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है.

हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तनाव

स्थानीय लोगों का कहना है कि बागुईआटी ,बोलपुर के बाद अब मेमारी में नाबालिग की रहस्यमय ढंग से हुई मौत हत्या की आशंका पैदा कर दिया है. कहीं उक्त बच्ची को भी किसी ने दुश्मनी के कारण मौका देखकर सुबह कहीं उसकी हत्या तो नहीं कर दी. पुलिस इस मामले को लेकर साफ तौर पर कह रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उक्त नबालिग की मौत कैसे हुई है.दीपिका मेमारी के वैद्य डांगा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा थी.पारिवारिक सूत्रों के अनुसार एक कमरे के घर में मां-बेटी एक साथ रहती है. दीपिका वैद्य की मां तापसी वैद्य अपनी बेटी की शिक्षा के लिए मछली और सब्जी का व्यवसाय चलाती हैं.

जांच में जुटी पुलिस

12वीं की इस छात्र की मौत से इलाके में तनाव का माहौल है. मेमारी थाने के भारी पुलिस बल के मौके पर पहुंचने और उचित जांच के बाद दोषियों को दंडित करने का आश्वासन देने के बाद ही स्थानीय निवासियों और परिवार वालों ने दीपिका वैद्य के शव को उठाने की अनुमति दी. त्योहारी सीजन में छात्रा की रहस्यमयी मौत से पूरा क्षेत्र सदमे में है.पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फोरेंसिक टीम को सूचित कर दिया गया है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें