25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ रेलवे छठ घाट और तालाब की सफाई शुरू, सुरक्षा को लेकर कांकसा एसीपी ने किया छठ घाट का मुआयना

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन छठ घाट और तालाब की साफ-सफाई का काम गुरुवार से शुरू हो गया है.छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर कांकसा पंचायत की ओर से साफ-सफाई हेतु मजदूर लगाए गए है. छठ घाट की सुरक्षा को लेकर कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने दौरा किया.

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन छठ घाट और तालाब की साफ-सफाई का काम गुरुवार से शुरू हो गया है.छठ घाट पर उग आए झाड़ियों की सफाई के साथ बरसात के पानी से भर गए तालाब से निकासी को लेकर आयोजक मंडली के लोगों की चिंता बढ़ गई है. हालांकि छठ पूजा आयोजक मंडली के सदस्यों का कहना है की पंप लगाकर तालाब में मौजूद अतिरिक्त जल की निकासी का काम जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. छठ घाट की सफाई युद्धस्तर पर शुरू है .वहीं तालाब में पानी के भरे होने के कारण छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसे लेकर तालाब से पानी निकालने का काम जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

Also Read: कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल गेमिंग एप धोखाधड़ी मामले में कारोबारी के कार्यालय में मारा छापा
अगर तालाब में भरा रहा पानी तो छठ व्रतियों को बैठने में होगी समस्या

बरसात का पानी समूचे तालाब में भरा हुआ है. ऐसे में छठ व्रतियों के बैठने में समस्या उत्पन्न हो सकती है. छठ पूजा आयोजन कमेटी हिंदी सांस्कृतिक परिषद के कई लोगों ने भी इस समस्या को लेकर चिंता जाहिर की है. कमेटी के ही कई लोगों ने बताया कि तालाब में अतिरिक्त पानी को निकालने पर विचार चल रहा है.इधर छठ व्रतियों के परिवार के लोगों ने आशंका जताई है कि यदि समय पर तालाब से अतिरिक्त जल नहीं निकाला गया तो छठ व्रतियों को बैठने और डाला आदि रखने में भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.तालाब से समय रहते अतिरिक्त पानी नहीं निकाले जाने पर छठ घाट के सूखने पर भी समय लग सकता है.इन सब समस्याओं को लेकर जहां छठ व्रती के परिजन चिंतित है ,वहीं आयोजन कमेटी के लोग भी समस्या के हल को लेकर लगे हुए है. कैसे जल्द समस्या का समाधान किया जाए.

कांकसा पंचायत की ओर से साफ सफाई का काम हुआ शुरु

छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर कांकसा पंचायत की ओर से साफ-सफाई हेतु मजदूर लगाए गए है. छठ घाट की सुरक्षा को लेकर कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने दौरा किया. पानागढ़ छठ घाट पहुंचकर साफ सफाई कों लेकर भी उन्होंने कांकसा बीडीओ और कांकसा पंचायत प्रधान को इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाने की बात कही है. एसीपी ने बताया की पानागढ़ रेलवे स्टेशन तालाब छठ घाट पर होने वाली छठ व्रतियों के भीड़ को देखते हुए आने जाने वाले विभिन्न रास्तों का भी मुआयना किया गया .छठ व्रती किस रास्ते से आएंगे और कैसे जायेगे, इन सब रास्तों का भी जायजा लिया गया. इसके साथ ही रेलवे ओवर फुट ब्रिज का भी निरीक्षण किया गया .

Also Read: मोमिनपुर हिंसा मामले में एनआइए ने शुरु की जांच, डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई शुरु
छठ घाटों का भी किया गया मुआयना

छठ घाटों का भी मुआयना किया गया. इस दौरान पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी से भी बात-चीत की गई.मौके पर कांकसा आईसी संदीप चटराज भी मौजूद थे. कांकसा ग्राम पंचायत प्रधान शुक्ला सिंह का कहना है कि घाटों की साफ सफाई हेतु पंचायत द्वारा मजदूरों को लगाकर युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रतिदिन छठ घाट का मुआयना किया जा रहा है. अतिरिक्त पानी की समस्या को लेकर अभी तक आयोजन कमेटी के लोगों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गयी है. छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाएगा. एसीपी ने बताया की पानागढ़ के अन्य छठ घाटों का भी मुआयना किया गया. रेलपार डीवाईसी कैनल पाड़ तथा दक्षिण कैनल पाड़ में मौजूद तालाब के छठ घाट का भी जायजा लिया गया .

Also Read: West Bengal: पूर्व वर्दवान जिले में प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ पुलिस का अभियान,चार गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें