24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासजोड़ ग्राम में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर दो ड्रम बम किया बरामद, इलाके में फैली सनसनी

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत बासजोड़ ग्राम में पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाकर दो ड्रम बम बरामद किया है. इलाके में बम मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत बासजोड़ ग्राम में पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाकर दो ड्रम बम बरामद किया है. इलाके में बम मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. बमों के मिलने की घटना के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्तक को सूचना दी है. मंगलवार सुबह बम निरोधक दस्ते के लोग मौके वारदात पर पहुंचकर दोनों ड्रम में भर्ती करीब 25 बमों को बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया है.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट की चेतावनी, इस्तीफा दे दें नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी

गौरतलब है कि गत शनिवार को गांव में बालू घाट दखल को केंद्र कर तृणमूल के दो गुटों में आपसी झड़प की घटना घटी थी. इस दौरान बमबारी , आगजनी, लूटपाट के साथ ही एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी. गांव में उत्तेजना व तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में तृणमूल नेता काजल शा समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है . इस घटना के बाद गांव में पुलिस पिकेट बैठा दिया है. सोमवार को बीरभूम एसपी ने कहा कि फिलहाल गांव में परमानेंट पुलिस कैंप रखने का निर्देश जारी किया गया है. बताया जा रहा है की पुलिस द्वारा गांव में जगह-जगह लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: बंगाल में डेंगू से पिछले 24 घंटे में 4 की मौत, महामारी की दस्तक
5 बदमाशों को किया  गिरफ्तार

बीरभूम जिले के रामपुरहाट में गुप्त सूचना के आधार पर छापा-मारी अभियान चलाकर बम बांधने के दौरान 5 लोगों को गिरफ्तार किया था . जिस घर में बम बनाया जा रहा था वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए थे. घटना स्थल से पुलिस ने कई बम और बम बनाने के सामान को जब्त किया.

Also Read: बीरभूम में पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर बम बांधते 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें