14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलपुर पीड़ित परिवार से मिलने गयी BJP सांसद को पुलिस ने लौटाया, लगे ‘लॉकेट चटर्जी गो बैक’ के नारे

बीरभूम जिले के बोलपुर के मोलडांगा के टालीपाड़ा में चल रहे हंगामे के बीच भाजपा सांसद लाॅकेट चटर्जी पीड़ित परिवार से मिलने पहंची. लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना मिले ही लौटा जाने का निर्देश दिया .स्थानीय लोगों ने भी किया हंगामा .

बीरभूम जिले के बोलपुर के मोलडांगा के टालीपाड़ा में चल रहे हंगामे के बीच भाजपा सांसद लाॅकेट चटर्जी पीड़ित परिवार से मिलने पहंची. लेकिन पुलिस ने उन्हें बिना मिले ही लौटा जाने का निर्देश दिया . लॉकेट चटर्जी को देखते ही इलाके के लोग तथा तृणमूल समर्थित कार्यकर्ताओं ने गो बैक का नारा भी लगाया गया . उनका रास्ता भी रोका गया .इसके कारण इलाके में उत्तेजना व तनाव की स्थिति कायम हो गई .पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और लॉकेट चटर्जी को पीड़ित परिवार से बिना मिले ही लौट जाना पड़ा.

Undefined
बोलपुर पीड़ित परिवार से मिलने गयी bjp सांसद को पुलिस ने लौटाया, लगे 'लॉकेट चटर्जी गो बैक' के नारे 5
लाॅकेट चटर्जी ने कहा मुख्यमंत्री दे इस्तीफा 

लाॅकेट चटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में हो रहे एक के बाद एक बच्चों की हत्या के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए ,लेकिन मुख्यमंत्री बच्चों की हत्या और खून से सनी कुर्सी पर बैठकर राजनीति कर रही है. इस दौरान लॉकेट चटर्जी ने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि पुलिस राज्य सरकार के इशारे पर नाच रही है. मैं यहां राजनीतिक करने नहीं आई थी. मानविक रूप से शिवम ठाकुर के परिवार से मिलने के लिए आई थी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करने आई थी. लेकिन पुलिस मुझे पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया.

Undefined
बोलपुर पीड़ित परिवार से मिलने गयी bjp सांसद को पुलिस ने लौटाया, लगे 'लॉकेट चटर्जी गो बैक' के नारे 6
राज्य में अराजकता की स्थिति कायम

राज्य में क्या चल रहा है. समूचे राज्य में अराजकता की स्थिति कायम है .कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई हो गया है .2 दिनों से लापता एक शिशु को पुलिस नहीं ढूंढ पाई. पड़ोस के एक महिला ने बदले की भावना से शिशु की हत्या कर दी. और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही .पुलिस भूमिका साफ तौर पर पुलिस की कार्य पद्धति को दर्शाती है. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि आज इस घर के बच्चे की हत्या हुई है कल और किसी घर के बच्चे की हत्या होगी . इस तरह का राजनीति ना करें.

Undefined
बोलपुर पीड़ित परिवार से मिलने गयी bjp सांसद को पुलिस ने लौटाया, लगे 'लॉकेट चटर्जी गो बैक' के नारे 7
स्थानीय लोगों ने किया हंगामा 

लाॅकेट चटर्जी ने इलाके के लोगों को शांत रहने तथा पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गुहार लगाई. लेकिन उनकी एक न सुनी गई .इलाके के लोग जहां गो बैक का नारा लगाते रहे हैं ,वहीं पुलिस भी लॉकेट चटर्जी को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दी. मजबूरन लॉकेट चटर्जी को बिना मिले ही लौट जाना पड़ा.

Undefined
बोलपुर पीड़ित परिवार से मिलने गयी bjp सांसद को पुलिस ने लौटाया, लगे 'लॉकेट चटर्जी गो बैक' के नारे 8
थाना के समक्ष भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी धरने पर बैठी

लॉकेट चटर्जी दल बल के साथ गांव से बाहर आने के बाद शांतिनिकेतन थाने के सामने धरने पर बैठ गई.वहां उन्होंने फिर सत्ता पक्ष और पुलिस के बारे में विस्फोटक टिप्पणियां कीं.उन्होंने कहा, हम सभी यहां असुरक्षा से पीड़ित हैं. पुलिस ने जानबूझकर ऐसा किया.इसके लिए पुलिस और तृणमूल के गुंडे जिम्मेदार हैं.उन्होंने बच्चे के माता-पिता को 10 लाख रुपये देकर चुप करा दिया.ताकि वे बाहर सच न बता सकें. इसलिए हमें गांव में प्रवेश नहीं करने दिया गया .हम इसका अंत देखेंगे .

रूबी बीबी  आठ दिन रहेगी पुलिस हिरासत में

रूबी बीबी को बुधवार को पुलिस ने बोलपुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने रूबी को 8 दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया है. मृतक शिवम ठाकुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें