23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालन शेख की मौत के बाद अस्वाभाविक मौत सीबीआई ने शुरू की विभागीय जांच, दिल्ली भेजी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बागतुई ग्राम निवासी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद मिहिर लाल के घर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.लालन शेख की मौत को लेकर सीआरपीएफ और कांस्टेबल के खिलाफ सीबीआई का विभागीय जांच शुरु हो गई है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बागतुई ग्राम निवासी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद मिहिर लाल के घर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंगलवार सुबह से ही मिहिर लाल के घर के आस-पास तथा बाकी गांव में जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है. सुबह से ही किसी तरह की कोई अपनी घटना ना घटे इसे देखते हुए ही गांव में अतिरिक्त पुलिस बल उतारा गया है. सीबीआई हिरासत में लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के खिलाफ 14 नंबर राज्य सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन जताया तथा इस घटना को लेकर मारे गए लालन शेख की पत्नी रेशमा विवी ने सीबीआई पर लालन शेख की पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है.

Also Read: West Bengal : सीबीआई अधिकारी बता व्यवसायी के घर से ले भागे 30 लाख रुपये
पोस्टमार्टम के बाद गांव में आएगा लालन शेख का मृत देह

हालांकि सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आरोप को बेबुनियाद बताया गया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद लालन शेख का पार्थिव देह बागतुई गांव में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया जाएगा. लालन शेख की मौत के मुद्दे को लेकर गांव में फिर कोई हिंसा ना भड़के इसे देखते हुए जिला पुलिस की ओर से समूचे गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा कि किस कारण से की लालन शेख की मौत हुई है . फिलहाल मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है.

लालन शेख की मौत को लेकर सीआरपीएफ और कांस्टेबल के खिलाफ सीबीआई का विभागीय जांच शुरु

सीबीआई हिरासत में लालन शेख बागतुई नरसंहार कांड के मूल आरोपी लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के मामले को लेकर एक सीआरपीएफ और एक कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दिया गया है. बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के मामले में मीडिया को बताया की लालन शेख की मौत की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत की जायेगी .

गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब किया

बागतुई नरसंहार मामले के मूल आरोपी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई अस्वाभाविक मौत के मामले के तूल पकड़ने के बाद घटना की जांच को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई से रिपोर्ट तलब किया है. कैसे उक्त घटना घटी अविलंब गृह मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट तलब किया गया है .

लालन शेख की पत्नी ने आठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

मृतक लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी ने सीबीआई हिरासत मे पति की हत्या का आरोप लगाते हुए रामपुरहाट थाने में सीबीआई के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. रेशमा बीबी ने रामपुरहाट थाने में सीबीआई के आठ अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

लालन शेख के पोस्टमार्टम हेतु बर्दवान से पहुंचे तीन विशेषज्ञ डॉक्टर

लालन शेख के शव का मंगलवार को रामपुरहाट अस्पताल में पोस्टमार्टम होना है.मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. बर्दवान मेडिकल कॉलेज के तीन विशेषज्ञ डॉक्टर पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट आए हैं. पोस्टमॉर्टम बोर्ड भी गठित किया गया है.

सीआईडी भी जुटी तथ्य जुटाने में

लालन शेख की रहस्यमयी मौत के मामले में राज्य की जांच एजेंसी सीआईडी ​​ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. सीआईडी ​​अधिकारियों ने लालन शेख की मौत के बारे में जिला पुलिस से विस्तृत जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.

Also Read: बंगाल : साकेत गोखले के मुद्दे पर तृणमूल सांसदों की टीम पहुंची चुनाव आयोग

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें