15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल भगदड़ कांड : भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान को पुलिस ने राजबांध से लिया हिरासत में

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले में गत दिनों भाजपा के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ मामले में फरार भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब उन्हें आसनसोल लाकर उनसे पूछताछ की जाएगी.

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल डंगाल पाड़ा में गत दिनों भाजपा के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में तीन लोगों की हुई मौत के मामले में फरार भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांकसा थाना क्षेत्र के राजबांध स्थित एक निजी अस्पताल से हिरासत में लेकर आसनसोल गई है .बताया जाता है की उक्त अस्पताल में भाजपा पार्षद की मां भर्ती थी. अमित अपनी मां का हाल चाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिनमे मुख्य रूप से आसनसोल के पूर्व मेयर, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी चैताली तिवारी इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.

Also Read: बालू तस्करी रोकने गये अधिकारियों पर हमला, वाहन में तोड़फोड़, तीन गिरफ्तार
अस्थायी कैंप के कमरे और शौचालय खोलने के लिए सीबीआई का अदालत से आवेदन

रामपुरहाट थाना अंतर्गत बागटुई गांव में मार्च में हुई हिंसा व आगजनी की घटना में 10 लोग मारे गये थे. पिछले सप्ताह घटना के मुख्य आरोपियों में से एक लालन शेख की सीबीआई हिरासत में अस्वाभाविक मौत हो गयी, जिसकी जांच सीआईडी कर रही है. जांच के बाबत 12 दिसंबर को सीआईडी ने रामपुरहाट स्थित सीबीआई के अस्थायी कैंप के शौचालय को सील कर दिया था, जहां से लालन का शव फंदे से झूलता मिला था. कैंप के एक कमरे को भी सील कर दिया गया है, जहां लालन को रखा गया था. मंगलवार को सीबीआई की ओर से रामपुरहाट अदालत में एक याचिका की गयी, जिसमें उनके रामपुरहाट स्थित अस्थायी कैंप में सील किये गये हिस्सों को खोलने का आवेदन किया गया है. अदालत में मामले की सुनवाई 22 दिसंबर को होगी, अदालत ने उस दिन संबंधित सीबीआई, सीआईडी और जिला पुलिस के अधिकारियों को कोर्ट में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

Also Read: नानूर विस्फोटक बरामदगी मामले की जांच को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़/ अमित शर्मा कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें