6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल विधानसभा चुनाव में पहली बार शिवसेना की होगी इंट्री, 200 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी

Bengal news, Asansol news : बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (Bengal Assembly Election 2021) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रेस होने लगी है. वर्ष 2021 में राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना (Shiv Sena) 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी विधानसभा स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है.

Bengal news, Asansol news : आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (Bengal Assembly Election 2021) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां रेस होने लगी है. वर्ष 2021 में राज्य में होनेवाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना (Shiv Sena) 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी विधानसभा स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है.

पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक सरकार ने बताया कि सभी जिला के अध्यक्षों को लेकर वर्चुअल मीटिंग (Virtual meeting) में चुनावी रणनीति पर चर्चा के बाद विधानसभा चुनाव में 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम वर्द्धमान जिला (West Vardhman District) में सभी 9 सीटों पर ही पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जिला में सभी विधानसभा स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया गया है. प्रखंड और बूथ स्तर की कमेटी गठन का कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा.

Also Read: कैट का पूर्ण स्वदेशी ई कॉमर्स पोर्टल ‘भारत-ई-मार्केट’ कब होगा लॉन्च, जानें…

मालूम हो कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना ने राज्य में पहली बार चुनाव लड़ा और 17 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया था. महासचिव श्री सरकार के अनुसार बांकुड़ा, पुरुलिया और मेदनीपुर में शिवसेना तीसरे नंबर पर थी. राज्य में पार्टी को कुल 0.97 प्रतिशत वोट प्राप्त हुआ था, जो एसयूसीआइ (SUCI) के कुल वोट प्रतिशत से अधिक था. पार्टी आलाकमान ने विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारने को कहा है. जिसके आधार पर सभी जिला के अध्यक्षों को लेकर वर्चुअल मीटिंग की गयी. जिसमें आपसी सहमति से 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर सहमति बनी है.

श्री सरकार ने कहा कि 2019 में शिवसेना भाजपा की सहयोगी थी. लोगों को यह लगा था कि भाजपा और शिवसेना एक ही है, तो शिवसेना के बजाय भाजपा को क्यों न वोट दे दूं. जिसके कारण शिवसेना को कम वोट मिला. इस बार के चुनाव में स्थिति अलग है. हिंदुत्व और विकास के मुद्दे पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. बांकुड़ा, पुरुलिया, मेदनीपुर, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर और पश्चिम वर्द्धमान जिले में शिवसेना की स्थिति मजबूत हुई है. अनेकों पार्टियों का चुनावी समीकरण शिवसेना इस चुनाव में बिगाड़ देगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें