केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से पश्चिम बंगाल में राज्य का पहला सीएनजी ईंधन गैस घर-घर पहुंचने जा रहा है. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के गोपालपुर गांव में इस बाबत गैस की पाइप लाइन का काम पूरी तरह से पूरा हो गया है. इस वर्ष के दिसंबर माह तक गोपालपुर गांव में यह परिसेवा चालू कर दी जाएगी. घर-घर पाइपलाइन के माध्यम से सीएनजी ईंधन गैस पहुंचेगा. गोपालपुर ग्राम पंचायत के प्रधान जयजीत मंडल ने बुधवार को बताया की राज्य का पहला सीएनजी ईंधन गैस सबसे पहले कांकसा ब्लॉक के गोपालपुर गांव में चालू होने जा रहा है. इस बाबत समूचे गांव में गैस पाइप लाइन का काम सम्पूर्ण कर लिया गया है.
Also Read: बकाया डीए को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान, हंगामा के साथ ही पुलिस से धक्का-मुक्की
सीएनजी ईंधन गैस के घर-घर पहुंचने से गोपालपुर गांव के लोगों में खुशी देखी जा रही है. गांव के लोगों का कहना है कि पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर पर सीएनजी ईंधन गैस के चालू होने से गैस का मूल्य भी सस्ता होगा और सिलेंडर गैस लेने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगा. इसके साथ ही साथ परिवेश भी दूषित होने से बचेगा. राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार आसनसोल, बर्दवान होते हुए डानकुनी तक यह सीएनजी ईंधन गैस पाइप लाइन का काम हो गया है . बताया जाता हैं की इंडियन ऑयल अदानी गैस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उक्त नेचुरल गैस पाइप लाइन का कार्य किया जा रहा है.
Also Read: West Bengal : विधानसभा में विधेयक हुआ पास, अब बिल्डिंग प्लान की मंजूरी होगी 15 दिनों में
सीएनजी ईंधन गैस सेवा शुरू होने से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी. ग्रामीण हराधान दास का कहना है की सीएनजी ईंधन गैस के चालू होने से मध्यम वर्ग को अब रसोई गैस सिलेंडर का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा. उपभोक्ताओं को इस (सीएनजी) प्राकृतिक गैस सेवा का लाभ उठाने के लिए 7118 रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में देने होंगे. उपभोक्ता चरणबद्ध तरीके से भी सिक्योरिटी के पैसे देने की व्यवस्था होगी. बताया जाता है की अब तक गोपालपुर गांव में 1600 घरों में पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है.
Also Read: बीरभूम : डिलीवरी ब्वाॅय बना फर्जी डॉक्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़