बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया में भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान पर आयोजित प्रतिवाद सभा के मंच से राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने राज्य सरकार पर करारा हमला बोला. कहा कि राज्य की भ्रष्ट तृणमूल सरकार को यहां की सत्ता से हटा दें. पश्चिम बंगाल में अराजकता की स्थिति है. यहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं, खाद की कालाबाजारी हो रही है. केंद्रीय योजनाओं से वंचित किसानों को उनका हक दिलाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा के आह्वान यहां सैंथिया में प्रतिवाद सभा आयोजित की गयी. सभा के मंच से शुभेंदु ने राज्य सरकार पर खूब निशाना साधा. शुभेंदु अधिकारी ने यहां की जनता से शिक्षा भर्ती से लेकर राशन घोटाले में लिप्त तृणमूल सरकार को राज्य की सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के शासनकाल में बंगाल में तानाशाही, अराजकता की स्थिति है. पुलिस की साख गिरती जा रही है. सत्ताधारी पार्टी पुलिस का दुरुपयोग कर रही है. शुभेंदु अधिकारी के अनुसार जिस तरह से राज्यभर में लूट-खसोट की राजनीति तृणमूल सरकार के नेता व मंत्री कर रहे हैं, उससे राज्य का पतन होता जा रहा है. राज्य की दुर्दशा हो गयी है .राज्य के असल पुनर्गठन के लिए यहां की तृणमूल सरकार को सत्ता से उतारना होगा. तभी राज्य का विकास संभव है. अगले वर्ष होनेवाले आम चुनाव को देखते हुए शुभेंदु ने बीरभूम के लोगों से आह्वान किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आपको तय करना है कि भ्रष्ट सरकार चाहिए अथवा, बंगाल में परिवर्तन. राज्य में आलू व धान के किसानों को हुए नुकसान के लिए मुआवजा देना होगा.
Also Read: WB : नौवीं-दसवीं कक्षा की नौकरियां रद्द करने में एसएससी की भूमिका से असंतुष्ट हाईकोर्ट ने दोबारा मांगी रिपोर्ट
प्रतिवाद सभा के मंच से शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में राज्य सरकार को जनता, किसान अपने वोट से जवाब देंगी. कहा कि राज्य सरकार की गुंडागर्दी के खिलाफ जनता को एकजुट होना होगा. तभी अराजकता से निजात मिलेगी. पशु तस्करी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल का नाम लिये बगैर शुभेंदु ने कहा कि वह कहां है, जो पुलिस को बम से मारने की बातें कहा करता था. शुभेंदु के मुताबिक भाजपा ने उन्हें जो दायित्व दिया है, वो यहां की जनता की मदद से पूरा करना है. इसकी शुरुआत बीरभूम में तृणमूल को हरा भाजपा को लाने से करें. शुभेंदु ने कहा कि हम सबको मिल कर बीरभूम में लोकतंत्र व शांति बहाली की शपथ लेनी होगी. शुभेंदु का आरोप है कि तृणमूल के लोगों ने पांच हजार फर्जी खाते खोल कर धनराशि का गबन किया है. मंच पर जिला भाजपा अध्यक्ष ध्रुव साहा और अन्य प्रदेश व जिला स्तर के नेतागण मौजूद थे.