13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम के दुबराजपुर में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष, मारपीट-बमबाजी, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत अगोवा ग्राम में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष और मारपीट के बाद इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया . कई जगहों पर बमबारी भी की गई है.घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत अगोवा ग्राम में तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष और मारपीट के बाद इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया . कई जगहों पर बमबारी भी की गई.घटना के बाद इलाके में उत्तेजना व तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल उतारा गया है. कई जगह से बम भी बरामद किए गए हैं. कई घरों में तोड़-फोड़ भी हुआ है. बुधवार को भाजपा के विधायक अनूप साहा ने इस घटना की तीव्र निंदा की है. उन्होंने इसे तृणमूल के दो गुटों का संघर्ष बताया है. इसके कारण इलाके के साधारण लोगों में दहशत व्याप्त है.

Also Read: West Bengal : आमिर खान गिरोह के 32 करोड़ रुपये फ्रीज, 1600 ATM कार्ड पुलिस ने किये जब्त
पुलिस घटना की जांच में जुटी

पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. अभी तक किसी को गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय ग्राम प्रधान और तृणमूल के बूथ अध्यक्ष के गुटों के बीच ड्रेन की निकासी व्यवस्था को केंद्र कर संघर्ष और बमबाजी की घटना घटी है. दोनों ही गुट के लोगों ने एक दूसरे के समर्थकों के घरों पर तोड़-फोड़ किया है. पुलिस मामले को लेकर सुबह से ही गांव में निगरानी रखे हुए है ताकि अब आगे कोई संघर्ष ना हो.

Also Read: West Bengal : राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता कलाकार दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
क्या है मामला

ग्रामीणों ने बताया की सोमवार देर रात ही उक्त घटना का सूत्रपात हुआ था इसके बाद ही मामला ने विकराल रूप ले लिया. हालांकि तृणमूल के नेता जाहिर खान का आरोप है कि तृणमूल के बीच यह संघर्ष भाजपा के कारण हुआ है. भाजपा समर्थकों ने लोगों को आपस में लड़ाया है. पुलिस फिलहाल मामले के बाद गांव में पुलिस पिकेट बैठा कर नजरदारी चला रही है. पुलिस ने बताया की घटना के गांव में शांति का माहौल है.जबकि तृणमूल और भाजपा का एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला जारी है.पुलिस की ओर से इलाके में शांति कायम करने के लिये लगातार निगरानी जारी है.

Also Read: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में BJP ने पुलिस मुख्यालय घेरा, शाम को रिहा हुए सुकांत मजूमदार

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें