20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से रौंदा, एशिया कप में की शानदार शुरुआत

अफगानिस्तान ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को आठ विकेट से रौंदा. अफगानिस्तान की गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज कहीं टिक ही नहीं पाये. श्रीलंका की पूरी टीम 20वें ओवर में 105 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. 11वें ओवर की पहली की गेंद पर अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की ली.

दुबई : फजलहक फारुकी (11 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन के बाद रहमानउल्लाह गुरबाज और हजरतउल्लाह जजई की आतिशी बल्लेबाजी से अफगानिस्तान ने एशिया कप टूर्नामेंट के मुख्य चरण के शुरुआती टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. अफगानिस्तान ने श्रीलंका की पारी को 19.4 ओवर में 105 रन पर समेटने के बाद महज 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

59 गेंद शेष रहते अफगानिस्तान ने जीता मैच 

अफगानिस्तान ने 59 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की जो बची हुई गेंदों के हिसाब से उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. विकेटकीपर गुरबाज ने तीन चौके और चार छक्के जड़ित 18 गेंद की पारी में 40 रन बनाये. उन्हें वानिंदु हसरंगा (19 रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया. गुरबाज ने जजई के साथ पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 83 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. जजई ने 28 गेंद की नाबाद पारी में 37 रन बनाये. उन्होंने पांच चौके और एक छक्के लगाया.

Also Read: Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बदला चुकता करना चाहते हैं राहुल, खुद को चुनौती देने को तैयार
भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये

श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 38 और चमिका करुणारत्ने ने 31 रन का योगदान दिया. राजपक्षे ने 29 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि करुणारत्ने ने 38 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा. अफगानिस्तान के लिए कप्तान मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान ने दो-दो जबकि नवीन उल हक ने एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती दो ओवरों में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद गुरबाज ने तीसरे ओवर में मथीश पथिराना के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका, छक्का और चौका लगाया.

पावर प्ले में अफगानिस्तान ने बनाये 83 रन

हजरतउल्लाह ने इसके अगले ओवर में हरसंगा की गेंद पर छक्का लगाकर हाथ खोला. गुरबाज ने इसके बाद पांचवें ओवर में महीश तीथना के खिलाफ लगातार दो छक्के और फिर चौका लगाया. उन्होंने छठे ओवर में करुणारत्ने का स्वागत छक्के से किया. इसी ओवर में जजई ने तीन चौके जड़े जिससे पावर प्ले में अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 83 रन हो गया. हसरंगा ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर गुरबाज को आउट कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलायी.

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने किया स्वीकार, विश्राम के दौरान एक महीने तक बल्ले को छुआ भी नहीं
11वें ओवर की पहली गेंद पर जीता अफगानिस्तान

10वें ओवर में इब्राहिम जदरान 15 रन बनाकर रन आउट हुए. इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद फारूकी ने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर कुसल मेंडिस (दो) और चरिथ असलंका (शून्य) को पगबाधा कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलायी. दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये नवीन उल हक ने पथुम निसंका (तीन) को गुरबाज के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को तीसरी सफलता दिलायी. इसके बाद फारुकी ने मेडन ओवर डाला जिससे तीन ओवर के बाद श्रीलंका स्कोर तीन विकेट पर पांच रन था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें